बछवाड़ा : प्रखंड क्षेत्र की दादपुर पंचायत के भगवानपुर दियारे में बिजली की चिनगारी से 15 झोंपड़ियां जल कर राख हो गयीं. अग्निकांड में लाखों रुपये की संपत्ति जल कर राख हो गयी. पीड़ित उपेंद्र राय, मकसूदन राय, मिथिलेश राय, अवधेश राय आदि ने बताया कि रात में बिजली तार की चिंगारी से फूस के घर में आग लग गयी.
इसके कारण देखते- ही- देखते 15 घरों को अपने आगोश में ले लिया. घटना की सूचना पाकर प्रखंड प्रमुख कमल पासवान, जिला पार्षद रामोद कुंवर, राजस्व कर्मचारी दीपक कुमार द्वारा पीड़ित परिवार को चूड़ा, गुड़ व प्लास्टिक का वितरण किया गया.