बखरी : नगर पंचायत, बखरी द्वारा काॅमर्शियल टैक्स निर्धारण पर स्थानीय व्यवसायियों ने कड़ा एतराज जताया है. साथ ही प्रकाशित वर्गीकृत को खारिज करते हुए इसमें सुधार की मांग की. रविवार को तैलिक विवाह भवन परिसर में व्यवसायियों एवं नगर पंचायत पदाधिकारियों की बैठक में यह बात सामने आयी.
श्रीकृष्ण गौशाला, बखरी के सचिव कैलाशचंद्र शर्मा की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में नगर पंचायत के कर निर्धारण को अनुचित बताते हुए सुधार की बात कही. व्यवसायी मुरारी सुल्तालियां, अमरनाथ पाठक, मन्नू केशरी, पंकज चौधरी ने कहा कि नगर पंचायत के विकास के लिए कर आवश्यक है. किंतु प्रारंभिक में जो कर का निर्धारण किया गया है.
वह बोझ बढ़ाने जैसा है. बैठक में थानाध्यक्ष सुनील कुमार ने बताया कि पुलिस नगर एवं व्यवसायियों की सुरक्षा के प्रति कटिबद्ध है. मौके पर व्यापार संघ के रामोतार टिबड़ेबाल, अमरनाथ साह, मनोज चौधरी, पार्षद सिधेश आर्य, प्रवीण कुमारी, ओवेश खां, स्वर्णकार संघ के सचिव कृष्ण बंधु स्वर्णकार, रामप्रवेश महतो, अरविंद चौरसिया आदि उपस्थित थे.