बेगूसराय (नगर) : लोक रंग की परंपराओं को जीवंत कर गया भारत लोक रंग महोत्सव. दिनकर कला भवन, बेगूसराय में पूर्व क्षेत्र सांस्कृतिक केंद्र कोलकाता द्वारा आयोजित त्रि- दिवसीय समारोह शनिवार की देर शाम नौटंकी प्रशिक्षण केंद्र, कानपुर ने हरिशचंद्र तारामति की प्रस्तुति देख दर्शक मंत्र-मुग्ध हो गये.
बहरे तलीब, चौगोला से लबालब प्रस्तुति और हरिशचंद्र तारामणि के कारुणिक संवाद से दर्शकों की आंखें नम हो गयीं. हरिशचंद्र की भूमिका में मो शाहिद और तारामति में मुन्नी औरेश ने नौटंकी शैली में अपने कर्ण प्रिय संवाद को रचने की भरपूर कोशिश की. वहीं विश्वामित्र में रईस, सूत्रधार राजू गायक, श्लोक रामशंकर सहित अन्य कलाकारों का अभिनय प्रशंसनीय रहा. निर्देशन मो शाहिद ने किया. वहीं दूसरी प्रस्तुति झारखंड आदिवासी नृत्य जमशेदपुर की टीम के द्वारा किया गया.
इसके पूर्व तीसरे दिन भारतीय लोक रंग महोत्सव का उद्घाटन वरिष्ठ रंग निदेशक अवधेश के द्वारा किया गया. मौके पर पूर्व क्षेत्र सांस्कृतिक केंद्र, कोलकाता के अधिकारी राजश्री ने स्थानीय नवेदित संस्था के सचिव हरिशंकर गुप्ता के विशेष सहयोग के लिए आभार व्यक्त किया. संचालन कुंदन कुमार ने किया.
ज्ञात हो कि इसके पर्वू उड़ीसा का छऊ, तेलगांणा का आगूकथा, बिहार का दीना भद्री, संबल पुड़ी नृत्य की प्रस्तुति की गयी. मौके पर पंकज गौतम, अजय सुमन, दिलीप कुमार आदि उपस्थित थे.