24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भारत लोक रंग महोत्सव में कलाकारों ने दिखाया जलवा

भारत लोक रंग महोत्सव में कलाकारों ने दिखाया जलवातसवीर 9, 10- महोत्सव का उद्घाटन करते मेयर एवं लोक कथाओं का प्रदर्शन करते कलाकारकलाकारों ने पारंपरिक वाद्य यंत्रों के वादन और नर्तन से सबको अभिभूत कर दियाबेगूसराय ( नगर). पूर्वी क्षेत्र सांस्कृतिक कोलकाता द्वारा आयोजित भारत लोक रंग महोत्सव में देर शाम तक दिनकर कला भवन […]

भारत लोक रंग महोत्सव में कलाकारों ने दिखाया जलवातसवीर 9, 10- महोत्सव का उद्घाटन करते मेयर एवं लोक कथाओं का प्रदर्शन करते कलाकारकलाकारों ने पारंपरिक वाद्य यंत्रों के वादन और नर्तन से सबको अभिभूत कर दियाबेगूसराय ( नगर). पूर्वी क्षेत्र सांस्कृतिक कोलकाता द्वारा आयोजित भारत लोक रंग महोत्सव में देर शाम तक दिनकर कला भवन बेगूसराय में श्रोता झूमते रहे. अलग-अलग प्रांतों की पारंपरिक लोक कथाओं को लोक शैली में प्रस्तुत करते कलाकारों ने दिनकर भवन में अपना जौहर दिखाया. बिहार की पारंपरिक लोक कथा दीना मदरी को प्रस्तुत करने आये कलाकारों ने पारंपरिक वाद्य यंत्रों के वादन और नर्तन से सबको अभिभूत कर दिया. दीना भदरी दो भाइयों के संघर्ष की गाथा को बयां करता लोक नृत्य हर दर्शक को भा गया. टीम लीडर रमेश प्रसाद यादव के नेतृत्व में सुरेश सदा, राजो, जगदीश, रामदेव, राजेंद्र, रामेश्वर सहित अन्य का अभिनय प्रशंसनीय रहा. कार्यक्रम का उद्घाटन मेयर संजय कुमार ने किया. मौके पर मेयर ने कहा कि दिनकर कला भवन को लगभग 1.25 करोड़ की राशि से सुसज्जित किया जायेगा. मौके पर हरिशंकर गुप्ता राजश्री द्वारा आगत अतिथियों का स्वागत किया. स्वागत भाषण आशीर्वाद सचिव अमित रौशन व संचालन कुंदन ने किया. मौके पर पंकज, अजय सुमन, दिलीप कुमार आदि उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें