बेगूसराय (नगर) : महागंठबंधन के नेतृत्व में सूबे का चहुंमुखी विकास होगा. नीतीश कैबिनेट में सभी लोगों को जगह दी गयी है, जिसको लेकर बिहार और बेगूसराय की जनता में उत्साह का माहौल बना हुआ है.
उक्त बातें जिला कांग्रेस शिक्षक प्रकोष्ठ के संयोजक मिथिलेश कुमार झा ने कांग्रेस के वरिष्ठ नेता डॉ मदन मोहन झा को मंत्री बनाये जाने के बाद बेगूसराय में कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ खुशी का इजहार करते हुए कहीं. श्री झा ने कहा कि डॉ मदन मोहन झा जैसे अनुभवी लोगों को मंत्रिमंडल में जगह देकर बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने हजारों लोगों की भावना का कद्र किया है. उन्होंने कहा कि मंत्री श्री झा के कुशल नेतृत्व में बिहार और बेगूसराय में विकास की गाड़ी और तेज होगी.
इस मौके पर कांग्रेस नेता सुशील झा उर्फ बाबा ने डॉ मदन मोहन झा को बधाई देते हुए कहा कि मंत्री डॉ झा अपने कुशलता और अनुभव के बदौलत नीतीश कैबिनेट में एके बेहतर मंत्री के रू प में अपना प्रदर्शन करेंगे.
इस मौके पर कांग्रेस नेता ब्रजेश कुमार प्रिंस ने कहा कि डॉ झा को मंत्री बनाये जाने से बेगूसराय जिले के कांग्रेस कार्यकर्ताओं में जबरदस्त उत्साह का माहौल बना हुआ है. इस मौके पर कांग्रेस नेता रामानंद सिंह, शिक्षक नेता सुधाकर राय, जयप्रकाश साहू समेत बड़ी संख्या में लोगों ने मंत्री डॉ झा को बधाई दी. इस मौके पर कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने एक-दूसरे को मिठाई खिला कर खुशी का इजहार किया.