बेगूसराय (नगर) : शॉपिंग फेस्टिवल के तहत आगामी पूजा को देखते हुए दुकानों में जम कर खरीदारी हो रही है. इस मौके पर सामान की खरीदारी करनेवाले ग्राहकों को प्रभात खबर के द्वारा मनभावन उपहार दिया जा रहा है. जिन उपहारों को पाकर ग्राहक गदगद हैं. ज्ञात हो कि प्रभात खबर के शॉपिंग फेस्टिवल के तहत शहर के विमल फैशन, मां कंप्यूटर, द बांबे फैशन, अर्जुन दास सर्राफ, श्री विनायक पियाजिओ में बड़ी संख्या में ग्राहक खरीदारी कर इस उपहार को पा रहे हैं.
शहर के मां कंप्यूटर में खरीदारी करनेवाले ग्राहकों को दुकान के प्रोपराइटर राजन कुमार के द्वारा उपहार दिया गया, जिसे उपहार को पाकर ग्राहक झूम उठे. इस मौके पर ग्राहकों ने कहा कि थैंक्यू प्रभात खबर. ग्राहकों ने इस मौके पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि प्रभात खबर ने खबर परोसने के साथ-साथ समाज से जुड़ने में भी बेहतर प्रयास किया है. इसी का नतीजा है कि प्रभात खबर के प्रति लोगों का रुझान बढ़ रहा है.