21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आरती में प्रतिदिन पहुंच रहे हैं विशष्टि लोग

आरती में प्रतिदिन पहुंच रहे हैं विशिष्ट लोग तसवीर-21-गंगा आरती में भाग लेती बिहार टॉपर शाम्भवीहर कोई मनोरम दृश्य में उपस्थित होने की रखते हैं तमन्नाबेगूसराय (नगर)/बीहट . सिमरिया गंगा घाट में राजकीय कल्पवास मेले में गंगा महाआरती की छटा अलग है. हर कोई इस मनोरम दृश्य को देखने के लिए आतुर होते हैं. इसी […]

आरती में प्रतिदिन पहुंच रहे हैं विशिष्ट लोग तसवीर-21-गंगा आरती में भाग लेती बिहार टॉपर शाम्भवीहर कोई मनोरम दृश्य में उपस्थित होने की रखते हैं तमन्नाबेगूसराय (नगर)/बीहट . सिमरिया गंगा घाट में राजकीय कल्पवास मेले में गंगा महाआरती की छटा अलग है. हर कोई इस मनोरम दृश्य को देखने के लिए आतुर होते हैं. इसी का नतीजा है कि प्रशासनिक पदाधिकारी हो या राजनेता, व्यवसायी हो या बुद्धिजीवी, छात्र-छात्रा हो या फिर अन्य जिलों से आनेवाले माता के भक्त हर कोई गंगा आरती में शरीक होने की तमन्ना रखते हैं. आरती में भाग लेनेवाले लोग अपने को धन्य मानते हैं. इसी का नतीजा है कि कल्पवास मेला क्षेत्र में गंगा के किनारे इस महाआरती में भक्तों की भीड़ दिन-प्रतिदिन बढ़ती जा रही है. गंगा महाआरती में वर्ष 2011 की इंटर विज्ञान की बिहार टॉपर शांभवी दिल्ली से गंगा घाट पहुंच कर इस महाआरती में शरीक हुई. इस मौके पर शांभवी बताती है कि अद्भुत नजारा है सिमरिया गंगा घाट का. सचमुच कार्तिक के इस पवित्र माह में सिमरिया गंगा तट स्वर्गलोक में तब्दील हो जाता है. शाम्भवी गंगा आरती में भाग लेकर बेगूसराय जिला एवं पूरे प्रदेश की सुख-शांति की कामना मां गंगा से की. वहीं दूसरी ओर यजमान के रूप में बरौनी थर्मल के अवकाशप्राप्त मजदूर नेता गंगा राय अपने परिवार के साथ गंगा आरती में शामिल हुए. इस मौके पर कुंभ सेवा समिति के महासचिव रजनीश कुमार, विकास कुमार, चकिया थानाध्यक्ष आशीष कुमार सिंह, मल्हीपुर दक्षिणी पंचायत मुखिया पति रामजतन समेत अन्य गण्यमान्य लोग उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें