फरारबेगूसराय (नगर) : गत कुछ दिनों से बैंक के ग्राहकों की डिक्की तोड़ कर रुपये गायब करनेवाले चोर गिरोह की हरकत से न सिर्फ पुलिस प्रशासन की नींद हराम थी वरन आमलोगों में भी दहशत का हमेशा माहौल बना रहता है. इसी के तहत गत कई दिनों से उक्त चोर गिरोह के सदस्यों को पकड़ने के लिए पुलिस की टीम लगातार छापेमारी कर रही थी.
इसी क्रम में बुधवार को एसबीआइ मुख्य शाखा परिसर में ग्राहकों की रेकी कर रहे कटिहार जिले के जुरावगंज निवासी कारू यादव के 22 वर्षीय पुत्र राजा कुमार को पकड़ लिया. बाद में लोगों ने उसकी जम कर धुनाई कर दी.
इस दौरान एक अपराधी भागने में सफल रहा. गिरफ्तार अपराधी के पास से एक कट्टा व तीन गोलियां बरामद की गयी है. उक्त अपराधी की पहचान भगवानपुर नौला भीठ निवासी रामबाबू सिंह ने उसकी पहचान कर ली. उक्त अपराधी ने ही 15 अक्तूबर को दो लाख तीन हजार रुपया उड़ा कर चंपत हो गया था. पुलिस गिरफ्तार अपराधी से सघन पूछताछ कर रही है.