फरारबरौनी : तेघड़ा थाना क्षेत्र के एनएच 28 पर कैंची मोड़ के निकट बोलेरो की चपेट में आने से करीब 40 वर्षीय बाइक सवार युवक की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी. पुलिस ने क्षतिग्रस्त बाइक को बरामद कर लिया है तथा शव को पोस्टमार्टम के लिए बेगूसराय सदर अस्पताल भेज दिया है.
इस संबंध में तेघड़ा थानाध्यक्ष रंजीत कुमार ने बताया कि एनएच 28 पर सड़क दुर्घटना में बाइक सवार एक युवक की मौत हो गयी है. मृतक की पहचान बरौनी थाना क्षेत्र के पिपरा देवस गांव निवासी उमेश राय के पुत्र नंदकिशोर राय के रूप में की गयी है. पुलिस ने युवक को धक्का मार कर भाग रही बोलेरो को जब्त कर लिया. पुलिस की टीम को देखते ही बोलेरो का चालक फरार हो गया. पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया.