साइकिल पर संडे की टीम पहुंची लखनपुर दुर्गा स्थान तसवीर-साइकिल यात्रा में शामिल टीम के सदस्यतसवीर-5बेगूसराय (नगर). साइकिल यात्रा की टीम अपने निर्धारित कार्यक्रम साइकिल पे संडे के तहत रविवार को भगवानपुर प्रखंड के लखनपुर दुर्गा स्थान पहुंची. लगभग 30 की संख्या में साइकिल यात्रा टीम ने लखनपुर दुर्गा स्थान पहुंच कर मंदिर में पूजा-अर्चना कर स्थानीय लोगों से मिल कर अपने यात्रा कार्यक्रम की चर्चा की. आकाश गंगा रंग चौपाल एसोसिएशन के बैनर तले आयोजित साइकिल पे संडे के 53 वें सप्ताह के मौके पर टीम के सदस्य विनोद भारती ने कहा कि यात्रा का उद्देश्य लोगों को अपनी संस्कृति और विरासत के प्रति जागरू क करने का है. वहीं सुजीत कुमार ने कहा कि लोग पूजा-अर्चना के साथ इस बात का भी ध्यान रखें कि पेड़ों के रहने पर ही हम उसका पूजन कर सकते हैं. इसलिए जरूरी है कि हम पौधों को अवश्य लगाएं. यात्रा टीम में समाजसेवी ओमप्रकाश सिंह, प्रशांत कुमार, अंशु कुमार, अविनाश, राहुल, संतोष, अजय, रोशन, अनुराग, अनमोल समेत अन्य सदस्य शामिल थे. साइकिल यात्रा का संयोजन एसोसिएशन के संयोजक कुंदन कुमार के द्वारा किया गया.
साइकिल पर संडे की टीम पहुंची लखनपुर दुर्गा स्थान
साइकिल पर संडे की टीम पहुंची लखनपुर दुर्गा स्थान तसवीर-साइकिल यात्रा में शामिल टीम के सदस्यतसवीर-5बेगूसराय (नगर). साइकिल यात्रा की टीम अपने निर्धारित कार्यक्रम साइकिल पे संडे के तहत रविवार को भगवानपुर प्रखंड के लखनपुर दुर्गा स्थान पहुंची. लगभग 30 की संख्या में साइकिल यात्रा टीम ने लखनपुर दुर्गा स्थान पहुंच कर मंदिर में पूजा-अर्चना […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement