बेगूसराय (नगर). दशहरा और मुहर्रम को लेकर शुक्रवार को नगर थाने के प्रांगण में शांति समिति की बैठक आयोजित की गयी. इस बैठक में प्रशासनिक, पुलिस पदाधिकारी के अलावे शहर के गण्यमान्य लोगों ने अपनी उपस्थिति दर्ज करायी. बैठक में सर्वसम्मति से दशहरा व मुर्हरम का त्योहार शांति के साथ मनाने का निर्णय लिया गया.
इस मौके पर दुर्गापूजा महासमिति के सदस्यों ने जिला प्रशासन एवं जिला पुलिस प्रशासन को कई महत्वपूर्ण सुझाव दिये. 20 से 22 अक्तूबर तक चलनेवाले दशहरा मेले के दौरान चाक-चौबंद सुरक्षा व्यवस्था रहेगी. किसी भी कीमत में पुलिस प्रशासन असामजिक तत्वों पर नकेल कसने में कोई कोताही नहीं बरतेगी.
बैठक में दुर्गापूजा महासमिति की ओर से सुरक्षा के तहत विसर्जन के दिन कुछ चुनिंदा क्षेत्रों की बिजली आपूर्ति 23अक्तूबर को दो बजे दिन में बंद रखने का बिजली विभाग से आग्रह किया गया. बैठक में शहर के कुछ चिह्नित स्थानों पर पुलिस की विशेष चौकसी बरतने की बात कही गयी. मौके पर बैठक में उपस्थित जिला प्रशासन एवं जिला पुलिस प्रशासन के पदाधिकारियों ने सदस्यों को शांतिपूर्वक दशहरा संपन्न कराने को लेकर टिप्स दिया.
बैठक में दोनों महत्वपूर्ण त्योहारों को सद्भावनापूर्वक मनाने का संकल्प लिया गया. बैठक में सदर एसडीओ विनय कुमार राय, सदर डीएसपी राजेश कुमार, प्रशिक्षु डीएसपी अजित कुमार, सीओ निरंजन कुमार, नगर थानाध्यक्ष गजेंद्र कुमार, रतनपुर ओपी अध्यक्ष पवन कुमार, नगर निगम के पूर्व मेयर आलोक कुमार अग्रवाल, महासमिति के महासचिव आलोक कुमार मुन्ना, अध्यक्ष रामरतन कुमार, सुभाष सिंह, मुहर्रम आयोजन समिति के पदाधिकारी याकूब आलम, मौलाना सफीक कासमी, निगम पार्षद बबन सिंह, दासो पासवान, अनिता राय, रंजीत दास, विपिन कुमार पासवान, दिलीप कुमार सिन्हा, रामप्रताप चौधरी, ब्रजेश कुमार प्रिंस, महेंद्र झा, बिजली विभाग के पदाधिकारी धनंजय कुमार, मनमोहन पांडेय समेत अन्य गण्यमान्य लोग उपस्थित थे.