हमरा भाई के कोन दुश्मनमा टीप देलके हो बाबूतसवीर-7-घटना के बाद विलाप करते परिजनपति-पत्नी की हत्या के बाद क्षेत्र में पसरा मातमी सन्नाटा, उजड़ गया राजकुमार पासवान का परिवार, घटना को लेकर क्षेत्र में चर्चाओं का बाजार गरम भगवानपुर. आब केना जीबै हो बाबू, हमरा भाई के कोन दुश्मनमा टीप देलके हो बाबू. इस तरह के शब्दों के चीत्कार से महेशपुर गांव में मातमी सन्नाटा पसरा हुआ था. किसी को यह पता नहीं था कि हथियार बंद अपराधी गांव के एक दंपती की गोली मार कर हत्या कर उसके परिवार को तहस-नहस कर देगा. जैसे ही गांव के लोगों को राजकुमार पासवान और उसकी पत्नी के मौत होने की खबर मिली कि बड़ी संख्या में लोग घटनास्थल पर पहुंच गये. देखते-ही- देखते लोगों की भीड़ जमा हो गयी. भीड़ को देखते ही मृतक परिवार की चीत्कार से पूरा वातावरण दहल उठा. पूरे इलाके में इस घटना को लेकर सन्नाटा पसरा हुआ है. लोग स्तब्ध हैं कि आखिर किस परिस्थिति में अपराधियों ने दोनों पति-पत्नी को गोली मार कर सदा के लिए मौत की नींद सुला दिया. पूरे दिन इस घटना को लेकर क्षेत्र में चर्चाओं का बाजार गरम रहा. बताया जाता है कि उक्त दंपती को चार पुत्री व एक पुत्र है. अब वह किसके सहारे जी पायेगा और उन बच्चों का कौन परवरिश करेगा यह लोगों के बीच गंभीर प्रश्न बना हुआ है. घटना के संबंध में बताया जाता है कि अपराधी पूर्व से ही दोनों पति-पत्नी की हत्या की प्लानिंग कर चुका था. जैसे ही घर से खाना खाकर दोनों पति-पत्नी सोने के लिए डेरा पर पहुंचा और दोनों पति-पत्नी पारिवारिक बातचीत करने के बाद सो गया. दोनों पति-पत्नी को यह क्या पता कि यह उसकी आखिरी मुलाकात है. जब दोनों पति-पत्नी गहरी नींद में थे. इसी क्रम में हथियार से लैस अपराधी वहां पहुंच गया. बताया जाता है कि घटना को अंजाम देने के बाद अपराधियों ने पहले वहां बिजली के कनेक्शन को काट कर अंधेरा कायम कर दिया. इसके बाद दोनों पति-पत्नी पर गोली चला दी गयी. मृतक की पुत्री खुशबू का रो-रो कर बुरा हाल बना हुआ था. पुत्री कह रही थी कि मम्मी-पापा के नहीं रहने से हमलोगों का पूरा संसार ही उजड़ गया है. इधर मृतक राजकुमार की बहन इंदू देवी व मां मंटू देवी भी लगातार बेहोश हो कर गिर रही थी. बताया जाता है कि राजकुमार एक माह पहले से पारालाइसिस का शिकार हो गया था. उस समय से बीमार ही चल रहा था. अचानक पति-पत्नी को अपराधियों के द्वारा एक साथ मौत के घाट उतार देना लोगों के लिए गंभीर विषय बना हुआ है. काफी गमगीन माहौल के बीच गांव से पति-पत्नी की शवयात्रा निकाली गयी, जहां इस दृश्य को देख लोगों की आंखें भर आयी. इधर पुलिस की टीम भी इस घटना को गंभीरता से लिया है. पुलिस ने दावा किया है कि जल्द ही दंपती हत्याकांड का खुलासा कर अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया जायेगा.
BREAKING NEWS
हमरा भाई के कोन दुश्मनमा टीप देलके हो बाबू
हमरा भाई के कोन दुश्मनमा टीप देलके हो बाबूतसवीर-7-घटना के बाद विलाप करते परिजनपति-पत्नी की हत्या के बाद क्षेत्र में पसरा मातमी सन्नाटा, उजड़ गया राजकुमार पासवान का परिवार, घटना को लेकर क्षेत्र में चर्चाओं का बाजार गरम भगवानपुर. आब केना जीबै हो बाबू, हमरा भाई के कोन दुश्मनमा टीप देलके हो बाबू. इस तरह […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement