21 से 25 अक्तूबर तक लगातार बैंक में रहेगा अवकाश
बेगूसराय (नगर) : इस दुर्गापूजा और मुहर्रम के त्योहार में बैंक से नाता रखनेवाले लोगों को सावधान होने की जरूरत है. 21 से 25 अक्तूबर तक बैंक में कामकाज ठप रहेगा. बताया जाता है कि 21 अक्तूबर को दुर्गापूजा, 22 अक्तूबर को विजयादशमी, 23 अक्तूबर को मुर्हरम, 24 अक्तूबर को चौथा शनिवार एवं 25 अक्तूबर को रविवार पड़ता है. इसके तहत लोग बैंक से अपना कारोबार 20 अक्तूबर तक ही कर सकते हैं.