21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मांगों को लेकर दवा दुकानदारों ने बंद रखीं दुकानें

बेगूसराय(नगर) : अखिल भारतीय संगठन एआइओसीडी के आह्वान पर बेगूसराय जिला संगठन ने बुधवार को जिले के सभी दवा दुकानदारों ने 24 घंटे की हड़ताल शुरू की. इस दौरान सभी दवा की दुकानें बंद रहीं, जिससे दवा खरीदने के लिए लोग हलकान रहे. इस बंदी का नेतृत्व कर रहे सचिव अरुण कुमार सिंह ने बताया […]

बेगूसराय(नगर) : अखिल भारतीय संगठन एआइओसीडी के आह्वान पर बेगूसराय जिला संगठन ने बुधवार को जिले के सभी दवा दुकानदारों ने 24 घंटे की हड़ताल शुरू की. इस दौरान सभी दवा की दुकानें बंद रहीं,

जिससे दवा खरीदने के लिए लोग हलकान रहे. इस बंदी का नेतृत्व कर रहे सचिव अरुण कुमार सिंह ने बताया कि फार्मासिस्ट की समस्या, ऑनलाइन दवा वितरण के विरुद्ध हड़ताल का निर्णय लिया गया है. श्री कुमार ने कहा कि सरकार के इस तरह के रवैये से हमलोगों में काफी निराशा है.

मांगों को लेकर सरकार का भी ध्यान आकृष्ट कराया गया है लेकिन इस दिशा में सरकार सकारात्मक कदम उठाना मुनासिब नहीं समझ रही है. सरकार के असंवेदनशील रवैये के खिलाफ संगठन ने 24 घंटे की हड़ताल करने का निर्णय लिया है.

सचिव श्री कुमार ने कहा कि 24 घंटे के इस आंदोलन के बाद भी अगर हमारी मांगों की दिशा में सकारात्मक कदम नहीं उठाती है तो आनेवाले समय में हम दवा दुकानदार अपने आंदोलन को और तेज करेंगे.

इस बंदी में राज्य प्रतिनिधि श्यामनंदन शर्मा, सुरेंद्र कुमार, रामकुमार, जवाहर, अजय अग्रवाल, अवधेश, सुबोध, संजय सहित अन्य लोगों ने भाग लिया. सचिव श्री सिंह ने बताया कि इमरजेंसी दवा की व्यवस्था संघ भवन में किया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें