गढ़पुरा : अंचल क्षेत्र के बखरी थाना अंर्तगत मौजी हरिसिंह गांव में नहाने के दौरान दो बच्चियों की डुबने से मौत हो गयी, वहीं दो बच्चियों को लोगों ने पानी से बाहर निकाल कर जान बचायी. नवरात्र के पहले दिन ही घटी इस घटना से पूरे इलाके में मातमी सन्नाटा पसर गया. घटना के संबंध […]
गढ़पुरा : अंचल क्षेत्र के बखरी थाना अंर्तगत मौजी हरिसिंह गांव में नहाने के दौरान दो बच्चियों की डुबने से मौत हो गयी, वहीं दो बच्चियों को लोगों ने पानी से बाहर निकाल कर जान बचायी.
नवरात्र के पहले दिन ही घटी इस घटना से पूरे इलाके में मातमी सन्नाटा पसर गया.
घटना के संबंध में बताया जाता है कि वार्ड संख्या एक निवासी फूलो महतो की 15 वर्षीया पुत्री प्रियंका कुमारी, वैद्यनाथ महतो की 15 वर्षीया नातिन मनीषा कुमारी, सीताराम महतो की पुत्री बबली कुमारी, रामसेवक महतो की पुत्री कुजी कुमारी बहियार में पानी भरे खाई में नहाने के लिए गयी थी.
बताया जाता है कि स्नान के दौरान चारों बच्ची गहरे पानी में चली गयी, जिसके बाद वह पानी में डूब गयी. पानी में बच्चियों को डुबते देख किनारे में काम कर रहे लोग पानी में कूद गये. जहां दो बच्चियों बबली एवं कुजी कुमारी को बचाया गया.
वहीं दो मृत बच्चियों को भी पानी से निकला गया. दो बच्चियों के पानी में डूब कर मौत की खबर जैसे ही लोगों को मिली कि घटनास्थल पर लोगों की भीड़ जमा हो गयी.
इधर पीड़ित परिवार में उक्त मनहूस खबर मिलती ही परिवार के लोगों में कोहराम मच गया. परिजनों के क्रंदन से पूरा वातावरण गमगीन हो गया.
बताया जाता है कि उक्त सभी बच्ची चिनमा बहियार में घास काटने गयी थी. वहां से लौटने के क्रम में सभी ने विचार किया कि स्नान कर ही घर लौटेंगे लेकिन इन दोनों बच्चियों को यह क्या पता कि वह अब लौट कर घर नहीं जायेगी.
इधर सूचना मिलते ही बखरी थानाध्यक्ष मौके पर पहुंच कर छानबीन में जुट गये. इधर कबीर अंत्येष्टि योजना के तहत मृत दोनों बच्चियों के परिवार को लाभ प्रदान किया गया. पुलिस ने दोनों बच्चियों के शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया.