28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नक्सलियों ने पोस्टर चिपका कर दी प्रशासन को चुनौती

वोट बहिष्कार करने की अपील बीहट़ : जिले में लगातार नक्सलियों के द्वारा परचा व पोस्टर साटकर वोट बहिष्कार करने की अपील कर प्रशासन को चुनौती देने का सिलसिला जारी है. वोट महज एक धोखा है, 68 साल से जनता को लूटा है. वोट का जरूर करें बहिष्कार, ये है अपना मौलिक अधिकार जैसे नारे […]

वोट बहिष्कार करने की अपील

बीहट़ : जिले में लगातार नक्सलियों के द्वारा परचा व पोस्टर साटकर वोट बहिष्कार करने की अपील कर प्रशासन को चुनौती देने का सिलसिला जारी है.

वोट महज एक धोखा है, 68 साल से जनता को लूटा है. वोट का जरूर करें बहिष्कार, ये है अपना मौलिक अधिकार जैसे नारे लिखे पोस्टर बरौनी थाने के बथौली चौक स्थित दुर्गा मंदिर व आसपास की दीवारों, बिजली खंभों में चिपका कर नक्सलियों ने एक बार इलाके में सनसनी फैला दी है.

रविवार की सुबह मामले की सूचना मिलते ही बरौनी थाने के इंस्पेक्टर बसंत कुमार सिंह दल-बल के साथ पहुंच कर सभी पोस्टरों को तत्काल हटवाया.

विदित हो कि तेघड़ा थाना क्षेत्र के उत्तरी बेल्ट में भी शनिवार को नोनपुर, आलापुर, फरदी, धनकौल, तिरतौल, पकठौल आदि पंचायतों में नक्सली पोस्टर चिपका कर वोट का बहिष्कार करने की अपील की थी. इससे पूर्व वीरपुर थाना क्षेत्र में नक्सलियों ने पोस्टर चिपकाया था. पुलिस प्रशासन का कहना है कि नक्सलियों से निबटने के लिए लगातार फ्लैग मार्च किया जा रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें