गरीबों की थाली से गायब हो गयी दाल
Advertisement
विधानसभा चुनाव से संबंधित खबरें पेज 05 पर भी
गरीबों की थाली से गायब हो गयी दाल कहते हैं अच्छे दिन आ गये : नीतीश वीरपुर : केंद्र में जब से भाजपा के नेतृत्व में पीएम मोदी ने कार्यभार संभाला है, तबसे महंगाई चरम सीमा पर पहुंच गयी है. आज स्थिति यह है कि गरीबों की थाली से दाल गायब हो गयी, लेकिन वो […]
कहते हैं अच्छे दिन आ गये : नीतीश
वीरपुर : केंद्र में जब से भाजपा के नेतृत्व में पीएम मोदी ने कार्यभार संभाला है, तबसे महंगाई चरम सीमा पर पहुंच गयी है. आज स्थिति यह है कि गरीबों की थाली से दाल गायब हो गयी,
लेकिन वो कहते हैं अच्छे दिन आ गये. उक्त बातें बेगूसराय विधानसभा क्षेत्र के गंठबंधन के तहत कांग्रेस प्रत्याशी अमिता भूषण के समर्थन में चुनाव सभा को संबोधित करते हुए वीपीएस उच्च विद्यालय, वीरपुर के प्रांगण में चुनाव सभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहीं.
सीएम नीतीश ने कहा कि हम सिर्फ काम में विश्वास करते हैं. बिहार में कानून का राज है. प्रधानमंत्री ने वादा किया था कि काले धन वापस लाकर सभी गरीबों के खाते में 15 से 20 लाख रुपये जमा कर देंगे लेकिन 16 माह बीत गये अब तक एक भी रुपया जमा नहीं हो पाया है. उन्होंने कहा कि भाजपा अपने वरीय नेताओं का सम्मान करना नहीं जानती है. वरीय नेता अटल जी, आडवाणी जी और मुरली मनोहर जोशी को किनारा कर दिया.
इस मौके पर सीएम श्री कुमार ने अपनी सरकार की उपलब्धियों को गिनाते हुए कहा कि बिहार में तेजी से हो रहा विकास किसी से छिपा हुआ नहीं है. आठ लाख 15 हजार लड़कियों को साइकिल देकर स्कूल भेजने का जहां काम किया, वहीं 66 हजार किलोमीटर सड़क एवं पांच हजार छोटे-बड़े पुल-पुलिया का निर्माण कराया.
इस मौके पर सीएम ने कहा कि 2016 के दिसंबर तक हर गांव में बिजली पहुंचा देंगे. युवाओं को दो साल तक स्वयं सहायता भत्ता, हर परिवार को मुफ्त में बिजली कनेक्शन एवं हर घर में पानी का नल उपलब्ध करायेंगे. इस मौके पर सीएम ने उपस्थित भीड़ से क्षेत्र की शिक्षित उम्मीदवार अमिता भूषण को आशीर्वाद देकर विजयी बनाने की अपील की. इस मौके पर राज्यसभा सांसद रामनाथ ठाकुर, पूर्व विधान पार्षद भूमिपाल राय, डॉ तनवीर हसन, जदयू जिलाध्यक्ष प्रमोद कुमार शर्मा समेत अन्य लोगों ने संबोधित किया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement