Advertisement
विवाहिता की हत्या , देवर सहित पांच लोग नामजद
बूढ़ी गंडक नदी से शव बरामद बलिया : डंडारी थाना के कटहरी में दहेज के लिए विवाहिता निशा देवी की हत्या कर शव को बूढ़ी गंडक में फेंक दिया.उक्त मामले की सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष ब्रजेश कुमार ने शव की तलाशी शुरू कर दी. शव को बूढ़ी गंडक नदी से बरामद किया गया. मृतका के […]
बूढ़ी गंडक नदी से शव बरामद
बलिया : डंडारी थाना के कटहरी में दहेज के लिए विवाहिता निशा देवी की हत्या कर शव को बूढ़ी गंडक में फेंक दिया.उक्त मामले की सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष ब्रजेश कुमार ने शव की तलाशी शुरू कर दी.
शव को बूढ़ी गंडक नदी से बरामद किया गया. मृतका के पिता रामविलास साह के बयान पर कांड संख्या 56/15 दर्ज कर लिया. जिसमें मृतका के देवर बबूल साह, चचेरा ससुर मुकेश साह, सुरेश साह, ननद व गोतिनी को नामजद किया गया है. वहीं पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया.
मृतका के पिता खगड़िया जिला के मोरकाही थाना के माड़र निवासी राम विलास साह ने बताया कि उसकी पुत्री का विवाह वर्षों पूर्व कटहरी के मिथिलेश साह के साथ हुआ था. मेरा दामाद परदेस में मजदूरी करता है.इधर ससुराल वालों के द्वारा दो लाख रुपये व जेवर दहेज के रूप में मांग कर प्रताड़ित किया जा रहा था.
रविवार को ग्रामीणों ने सूचना दी कि आपकी बेटी की हत्या कर दी गयी है. इसके बाद बेटी की हत्या की सूचना थाना को दी. थानाध्यक्ष ने कहा कि घटना में संलिप्त आरोपितों को गिरफ्तार करने हेतु छापामारी की जा रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement