बेगूसराय (कोर्ट). मुफस्सिल थाने के मोहनपुर पहाड़पुर निवासी परिवादी सुमन कुमार ने तत्कालीन अंचलाधिकारी रामागार ठाकुर, वर्तमान अंचलाधिकारी सदर निरंजन कुमार एवं सदर के राजस्व कर्मचारी कौशलेंद्र कुमार के विरुद्ध धोखाधड़ी, मानहानि सहित अन्य संगीन धाराओं में मुकदमा मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी चंद्रमोहन झा के समक्ष दायर किया है.
सभी पर आरोप लगाया है कि परिवादी के खरीदगी जमीन के दाखिल-खारिज करने वास्ते दिये गये आवेदन पर दाखिल- खारिज नहीं किया गया और सूचना के अधिकार के तहत मांगी गयी रिपोर्ट भी आरोपितों द्वारा भ्रामक और गलत सूचना दी गयी और परिवादी से पैसे भी लिये गये. मामले की गंभीरता को देखते हुए इस मुकदमे की सुनवाई स्वयं प्रभारी मुख्य दंडाधिकारी करेंगे.