बीहट (बेगूसराय) : देश में जाति, वर्ग, अवर्ण-सवर्ण, क्षेत्र आदि के आधार पर वोट के लिए राष्ट्र को विखंडित करने का प्रयास करनेवालों पर कार्रवाई होनी चाहिए. भारतीय सनातनी संस्कृति विश्व संस्कृति की जननी है. मगर आज उसके ही अस्तित्व पर खतरे के बादल मंडराने लगे हैं. उक्त बातें केंद्रीय राज्य मंत्री गिरिराज सिंह ने सिमरिया धाम स्थित सर्वमंगला सभागार में आयोजित तीन दिवसीय संगोष्ठी का उद्घाटन करते हुए कहीं. उन्होंने कहा कि राष्ट्र की प्रगति में जनसंख्या बहुत बड़ी बाधा है.
इस पर नियंत्रण करने के लिए कानून बनना चाहिए एवं धर्मातरण पर सख्ती से लागू होना चाहिए.इस पर नियंत्रण करने के लिए कानून बनना चाहिए एवं धर्मातरण पर सख्ती से लागू होना चाहिए. नरेंद्र मोदी सनातन धर्म के अग्रदूत एवं राष्ट्रीय एकता के प्रतीक हैं. यदि सनातन धर्म कमजोर होगा, तो देश कमजोर होगा. उन्होंने 2017 के सिमरिया कुंभ में स्वामी चिदात्मन को अग्रदूत बन कर जागरूक करने का आह्वान किया.