27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मनीष हत्याकांड के आरोपितों की याचिका खारिज

बेगूसराय (कोर्ट) : मनीष हत्याकांड के आरोपित भगवानपुर थाने के मोख्तियारपुर निवासी सुरेंद्र कुमार महाराज, माधव मुरारी उर्फ सोनू महाराज एवं नगर थाने के मुंगेरीगंज निवासी सुरेंद्र सिंह उर्फ मुन्ना की जमानत याचिका को प्रभारी मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी चंद्रमोहन झा ने खारिज कर दिया. ज्ञात हो कि 9 अक्तूबर, 2014 को सूचक अवर निरीक्षक दीपक […]

बेगूसराय (कोर्ट) : मनीष हत्याकांड के आरोपित भगवानपुर थाने के मोख्तियारपुर निवासी सुरेंद्र कुमार महाराज, माधव मुरारी उर्फ सोनू महाराज एवं नगर थाने के मुंगेरीगंज निवासी सुरेंद्र सिंह उर्फ मुन्ना की जमानत याचिका को प्रभारी मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी चंद्रमोहन झा ने खारिज कर दिया.
ज्ञात हो कि 9 अक्तूबर, 2014 को सूचक अवर निरीक्षक दीपक कुमार लोहियानगर थाने को जानकारी मिली कि आइटीआइ के मैदान में एक शव फेंका हुआ है. सूचना पर अवर निरीक्षक दीपक कुमार ने अज्ञात के खिलाफ हत्या की प्राथमिकी नगर थाने में दर्ज कर ली. बाद में मृतक की पहचान भगवानपुर थाने के मोख्तियारपुर निवासी मनीष कुमार के रूप में हुई.
मृतक के पिता मृत्युंजय प्रसाद सिंह ने पांच नवंबर को न्यायालय में वरीय अधिवक्ता सहित पांच लोगों के विरुद्ध पत्र दाखिल कर लिखा कि पुरानी दुश्मनी में अधिवक्ता सहित अन्य ने मनीष की हत्या कर शव को फेंक दिया. अनुसंधान के क्रम में मृतक के कॉल डिटेल्स से पता चला कि काराधीन आरोपित की मृतक मनीष से बातचीत हुई थी. न्यायालय से 13 जुलाई, 15 को काराधीन आरोपित सहित अन्य के विरुद्ध वारंट जारी किया. 15 जुलाई को आरोपितों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया.
मृतक की पत्नी की शिकायत पर दो लोग गिरफ्तार
बखरी : जिले में आपराधिक घटनाओं पर अंकुश लगने का नाम ही नहीं ले रहा है. विभिन्न थाना क्षेत्रों में हो रही आपराधिक घटनाओं से लोगों में दहशत है. रविवार को परिहारा ओपी क्षेत्र के नया टोला चमराही गांव में अपराधियों ने पूर्व जिप प्रत्याशी की गोली मार कर हत्या कर दी.
मृतक का नाम चमराही निवासी 55 वर्षीय बंगाली सदा है. इसी वर्ष मार्च में हुए जिला पर्षद के उपचुनाव में प्रत्याशी भी थे. घटना के संबंध में थानाध्यक्ष रंजन कुमार ने बताया कि बंगाली सदा को तीन गोलियां मारी गयी थीं.
जानकारी के अनुसार, रविवार की रात करीब एक बजे बंगाली पर अपराधियों ने ताबड़तोड़ गोलियां बरसानी शुरू कर दी. गोली की आवाज सुन कर बंगाली की पत्नी चीखती-चिल्लाती भाग चली. ओपी अध्यक्ष ने बताया कि मृतक की पत्नी रामसुंदरी देवी के बयान पर प्राथमिकी की गयी है. इसमें नामजद किये गये सोहागी निवासी विपिन महतो एवं मृतक के पड़ोसी ऑफिसर सदा को गिरफ्तार कर लिया गया है.
घटना का कारण पंचायती करना बताया जाता है. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. घटना के बाद से गांव में तनाव बना हुआ है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें