21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गरमी से मिली राहत जलजमाव बनी आफत

सोमवार को हुई बारिश ने शहर की सूरत बिगाड़ी वर्षा से गांव से लेकर शहर तक की सड़कों पर जमा हुआ पानी बेगूसराय(नगर) : मौसम के बदलते मिजाज एवं झमाझम बारिश से जहां आमलोगों को गरमीसे राहत मिल गयी, वहीं किसानों के चेहरे पर भी खुशी देखी जा रही है कि उनके खेतों में अब […]

सोमवार को हुई बारिश ने शहर की सूरत बिगाड़ी
वर्षा से गांव से लेकर शहर तक की सड़कों पर जमा हुआ पानी
बेगूसराय(नगर) : मौसम के बदलते मिजाज एवं झमाझम बारिश से जहां आमलोगों को गरमीसे राहत मिल गयी, वहीं किसानों के चेहरे पर भी खुशी देखी जा रही है कि उनके खेतों में अब बोआई के लायक बारिश हो चुकी है.
किसान अब खेतों की बोआई का कार्य युद्ध स्तर पर शुरू करेंगे. इधर, झमाझम बारिश से बेगूसराय नगर निगम के कई क्षेत्रों की स्थिति नारकीय बन गयी है. इससे लोगों को पैदल चलने में भी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.
कई मोहल्ले जलमग्‍न
नगर निगम के अधिकांश मोहल्लों की दशा बारिश के मौसम में बिगड़ जाती है. शहर के सवरेदयनगर, तिलक नगर, गाछी टोला, तेलिया पोखर, लोहियानगर, कॉलेजिएट स्कूल रोड समेत अन्य जगहों पर अभी भी जलजमाव लोगों के लिए मुसीबत बनी हुई है. शहर के लोहियानगर में जलजमाव से अधिक लोग परेशान हैं.
बताया जाता है कि उक्त वार्ड में पानी निकासी की समस्या गंभीर बन जाती है. प्रत्येक वर्ष बरसात के मौसम में यहां के लोगों की मुसीबतें काफी बढ़ जाती हैं. इसके बाद भी आज तक लोहियानगर में इस भीषण समस्या से निजात नहीं मिल सकी है. बारिश के बाद शहर के लोग किचकिच से परेशान हैं. कई ऐसे वार्ड हैं जहां बारिश का पानी और कीचड़ के चलते लोगों की परेशानी बढ़ गयी है.
स्कूली बच्चे बारिश में होते हैं हलकान
सोमवार को सुबह से हो रही बारिश के कारण कई स्कूली बच्चे पढ़ने नहीं गये. एक तो बारिश, दूसरी जलजमाव के कारण कई बच्चों का रास्ता बंद हो गया. विदित हो कि बारिश के बाद सबसे अधिक परेशानी स्कूली बच्चों को होती है. घरों से निकल कर स्कूल तक पहुंचने और फिर स्कूल से घर तक आने में उन्हें काफी मशक्कत करनी पड़ती है. शहर के कई हिस्सों में जलजमाव की समस्या के चलते इन स्कूली बच्चों को पानी और गंदगी के बीच ही स्कूल आना-जाना पड़ता है.
व्यवसायियों का ठप हो जाता है कारोबार
झमाझम बारिश के बाद सबसे अधिक परेशानी बाजार के व्यवसायी वर्ग को होती है. शहर में जलजमाव व कई वार्डो में पैदल चलने में हो रही परेशानी के तहत लोग अपने घरों से निकल कर रोड पर नहीं आ पाते हैं. इससे व्यवसायियों का कारोबार बाधित होता है. बारिश होते ही व्यवसायी हाथ-हाथ पर रख कर सुबह से शाम तक ग्राहकों के इंतजार में बैठे रहते हैं. कई व्यवसायियों ने कहा कि बरसात में हमलोगों का व्यापार पर काफी असर पड़ता है.
एक तो ग्राहकों की संख्या कम हो जाती है, वहीं दूसरी काफी मात्र में सामान भी बरबाद हो जाता है. इससे हमलोगों को काफी आर्थिक क्षति होती है. बाजार में जलजमाव होने से कोई वाहन लगाना लगाना नहीं चाहता है. यदि जलजमाव की निकासी की व्यवस्था हो जाती तो इसका कारोबार पर असर पड़ता.
जलजमाव दूर करने में जुटा निगम प्रशासन
झमाझम बारिश होते ही बेगूसराय नगर निगम प्रशासन की नींद हराम हो जाती है. विभिन्न वार्डो से लोगों का फोन बजने लगता है. इसके तहत बेगूसराय नगर निगम के मेयर संजय सिंह के निर्देश पर निगम के कर्मियों की एक टीम निगम क्षेत्र के विभिन्न जलजमाववाले वार्डो में पूरी स्थिति का अवलोकन करने में जुट जाती है.
कई स्कूलों में लगा पानी
मटिहानी : झमाझम बारिश को लेकर प्रखंड क्षेत्र के कई इलाकों में जलजमाव का नजारा बन गया है. पानी निकासी की व्यवस्था नहीं होने से लोगों को परेशानियों का सामना करना पर रहा है. लगातार बारिश होने से इलाके के कई स्कूलों में जलजमाव की समस्या उत्पन्न हो गयी है. स्कूली बच्चों को काफी परेशानियों का सामना करना पर रहा है.
स्थानीय लोगों का कहना है कि कई विद्यालयों में मिट्टी भराई नहीं होने से बरसात के समय में जलजमाव की समस्या से लोग जूझते हैं.लगातार बारिश होने से पशुपालकों के सामने भी समस्या देखी जा रही है. लगातार बारिश होने से गंगा के जल स्तर में भी वृद्धि होने लगी है, जिससे लोगों में अभी से ही बाढ़ का भय सताने लगा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें