विरोध : हाइस्कूल में पढ़ाई न होकर मॉडल हाइस्कूल में पढ़ाई होने पर हुए आक्रोशित हेडमास्टर के विरुद्ध जम कर की नारेबाजी कीमुखिया के हस्तक्षेप से खत्म हुआ जामतसवीार-जाम करते आक्रोशित छात्रतसवीर-8नावकोठी . प्रखंड क्षेत्र की समसा पंचायत के छात्र-छात्राओं ने लड़के एवं लड़कियों की पढ़ाई समसा हाइस्कूल में न होकर मॉडल हाइस्कूल में होने के विरोध में एवं नवम वर्ग की पढ़ाई शुरू नहीं होने के कारण आक्रोशित होकर सड़क को जाम कर दिये. इस मौके पर छात्रों ने आरोप लगाया कि विद्यालय में इस समस्या को लेकर कई बार छात्रों के द्वारा आवाज उठायी गयी. इसके बाद भी समस्या का समाधान नहीं हो पाया. हाइस्कूल में पढ़ाई न होकर मॉडल हाइस्कूल में पढ़ाई होने को लेकर छात्र-छात्राओं को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है. इस मौके पर आक्रोशित छात्रों ने हेडमास्टर अनिल कुमार महतो के विरुद्ध जम कर नारेबाजी की. छात्रों के इस प्रदर्शन को लेकर क्षेत्र में घंटों अफरा-तफरी का माहौल बना रहा. जाम की सूचना पाकर मुखिया हेमा मार्य एवं गणेश महतो ने जाम स्थल पर पहुंच कर आक्रोशित छात्र-छात्राओं को समझा-बुझा कर शांत कराया. इसके बाद सड़क जाम को हटाया गया. सड़क जाम करनेवाले छात्रों में अनमोल कुमार, धर्मवीर कुमार, अभिषेक कुमार, अंजली कुमारी, प्रियंका कुमारी, राजेश कुमार समेत अन्य छात्रों ने कहा कि अगर इस समस्या का शीघ्र समाधान नहीं किया गया तो हमलोग फिर आंदोलन का रुख अख्तियार करेंगे.
BREAKING NEWS
छात्रों ने जाम की सड़क
विरोध : हाइस्कूल में पढ़ाई न होकर मॉडल हाइस्कूल में पढ़ाई होने पर हुए आक्रोशित हेडमास्टर के विरुद्ध जम कर की नारेबाजी कीमुखिया के हस्तक्षेप से खत्म हुआ जामतसवीार-जाम करते आक्रोशित छात्रतसवीर-8नावकोठी . प्रखंड क्षेत्र की समसा पंचायत के छात्र-छात्राओं ने लड़के एवं लड़कियों की पढ़ाई समसा हाइस्कूल में न होकर मॉडल हाइस्कूल में होने […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement