27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

छात्रों की समस्याओं को सुननेवाला कोई नहीं है

छात्रों ने मोमबत्ती जला कर प्राचार्य को खोजा जीडी कॉलेज की बिगड़ रही व्यवस्था पर छात्रों ने जतायी चिंता बेगूसराय(नगर) : इन दिनों जीडी कॉलेज में एक बार फिर व्यवस्था में खामियां दिखाई पड़ने लगी है. प्राचार्य की लाख कोशिश के बाद भी कॉलेज में विधि-व्यवस्था में कोई सुधार नहीं हो रहा है. इससे कॉलेज […]

छात्रों ने मोमबत्ती जला कर प्राचार्य को खोजा
जीडी कॉलेज की बिगड़ रही व्यवस्था पर छात्रों ने जतायी चिंता
बेगूसराय(नगर) : इन दिनों जीडी कॉलेज में एक बार फिर व्यवस्था में खामियां दिखाई पड़ने लगी है. प्राचार्य की लाख कोशिश के बाद भी कॉलेज में विधि-व्यवस्था में कोई सुधार नहीं हो रहा है. इससे कॉलेज आनेवाले छात्र-छात्राओं की परेशानियां बढ़ती जा रही हैं.
कॉलेज में इन दिनों एक बार फिर असामाजिक तत्वों का जमावड़ा लगने लगा है, जिससे कॉलेज की सुरक्षा पर भी प्रश्नचिह्न् लगने लगा है. मंगलवार को भी कॉलेज परिसर में एक छात्र के साथ छेड़खानी के मामला को लेकर मारपीट की घटना हुई. इस तरह की घटनाएं आये दिन घटती रहती हैं. इससे कॉलेज में पढ़ने वाले छात्र चिंतित हैं. इसी कड़ी में जीडी कॉलेज में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के बैनर तले छात्रों ने मोमबत्ती जला कर प्राचार्य को खोजा.
इस मौके पर नगर मंत्री अजय कुमार ने आरोप लगाया कि प्राचार्य महोदय कॉलेज में कम समय देते हैं, जिससे कॉलेज की विधि व्यवस्था पर प्रश्न चिह्न् लगता जा रहा है.
छात्रों की समस्याओं को सुननेवाला कोई नहीं है. अभी डिग्री दो का परीक्षा फॉर्म भरा जा रहा है. डिग्री एक में आवेदन नामांकन के लिए शुरू है. कॉलेज के कर्मचारियों का भी कोई पता नहीं रहता है. इस मौके पर प्रदेश सह मंत्री अजीत चौधरी ने कहा कि जीडी कॉलेज इन दिनों भगवान भरोसे चल रहा है.
छात्रों ने नामांकन के नाम पर अवैध वसूली करने का आरोप लगाया. विद्यार्थी परिषद के छात्रों ने कहा कि जीडी कॉलेज की व्यवस्था में सुधार के लिए हम छात्र संकल्पित हो चुके हैं. इस मौके पर छात्र जितेंद्र, मनोज सिंह, सोनू , नीरज, प्रिंस, सुनील, राहुल, राजेश, पंकज समेत अन्य छात्रों ने कहा कि किसी भी कीमत में जीडी कॉलेज में अराजकता को बरदाश्त नहीं किया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें