प्रभात खबर टोली, बेगूसराय: जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में हुईं दुर्घटनाओं में चार लोगों की मौत हो गयी. बछवाड़ा संवाददाता के अनुसार, थाना क्षेत्र के राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 28 पर सड़क दुर्घटना में मोटरसाइकिल सवार युवक समेत एक महिला की मौत हो गयी. चिरंजीवीपुर गांव के समीप मोटरसाइकिल सवार युवक की ट्रक से सीधी टक्कर हो गयी. इससे मौके पर ही उसकी मौत हो गयी. मृतक की पहचान तेघड़ा थाना क्षेत्र के पिढ़ोली गांव निवासी नरेश कुंवर के पुत्र डब्लू कुमार के रूप में की गयी. वह अपनी ससुराल दलसिंहसराय के नाजिरगंज थाना अंतर्गत निकसपुर गांव जा रहा था. बताया जाता है कि प्रथम पत्नी की हत्या के जुर्म में वह कई महीनों से जेल में बंद था. गत सप्ताह वह जेल से जमानत पर रिहा होकर बाहर निकला था. दूसरी घटना रानी गांव स्थित कोल्ड स्टोरेज के समीप घटी. यहां ट्रक से कुचल कर एक अज्ञात महिला की मौत हो गयी. पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया.
डूबने से गयी जान
गंगासागर पोखर में डूबने से गंगासागर मुसहरी निवासी रेवत सदा के पुत्र संजीत सदा (23) की शनिवार को मौत हो गयी. बताया जाता है कि वह अपनी भैंस धोने गंगासागर पोखर में गया था. वहां गहरे पानी में चले जाने से उसकी मौत हो गयी. सूचना पाकर आसपास के लोग पोखर पर इट्ठा हो गये और शव को बाहर निकाला. डंडारी संवाददाता के अनुसार, थाना क्षेत्र के डंडारी राजपथ पर शुक्रवार की रात करीब आठ बजे बाइक की ठोकर से डंडारी के शोहलपुर पश्चिम टोल निवासी प्रयाग महतो के 35 वर्षीय पुत्र मुन्ना महतो की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी. जानकारी के अनुसार, मुन्ना महतो डंडारी से साइकिल से अपने गांव शोहलपुर आ रहे थे. इसी क्रम में मोटरसाइकिल ने उन्हें ठोकर मार दी. सूचना मिलते ही डंडारी के थानाप्रभारी जितेंद्र कुमार ने घटनास्थल पर पहुंच कर लिया और शव को पोस्टमार्टम हेतु सदर अस्पताल बेगूसराय भेज दिया.