27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

10 जून तक करें ऑनलाइन आवेदन

नामांकन के लिए कॉलेज में शुरू की गयी है ऑन लाइन प्रक्रिया बेगूसराय (नगर) : स्व विश्वनाथ सिंह शर्मा कॉलेज का ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय में जीडी कॉलेज के बाद अहम स्थान है. 1970 में स्थापित इस कॉलेज में अभी स्नातक स्तर की पढ़ाई होती है. शुरुआती दौर में इस कॉलेज में साधन और संसाधन […]

नामांकन के लिए कॉलेज में शुरू की गयी है ऑन लाइन प्रक्रिया
बेगूसराय (नगर) : स्व विश्वनाथ सिंह शर्मा कॉलेज का ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय में जीडी कॉलेज के बाद अहम स्थान है. 1970 में स्थापित इस कॉलेज में अभी स्नातक स्तर की पढ़ाई होती है. शुरुआती दौर में इस कॉलेज में साधन और संसाधन की कोई कमी नहीं थी.
इसके चलते इस कॉलेज में भी जिले के विभिन्न क्षेत्रों से छात्र-छात्र अपना नामांकन करा कर पढ़ाई करते थे.विश्वविद्यालय प्रशासन की उपेक्षा के कारण एसबीएसएस कॉलेज जिसे पूर्व में को-ऑपरेटिव कॉलेज के नाम से जाना जाता था उसमें गिरावट होने लगी. नयी बहाली का नहीं होना, अच्छे वर्ग कक्ष की कमी, प्रयोगशाला व पुस्तकालय का सुदृढ़ नहीं होना समेत अन्य संसाधनों की कमी के चलते कॉलेज के विकास पर ग्रहण लगाना शुरू हो गया. इसके बाद भी कम संसाधन में ही कॉलेज में नामांकन के समय छात्र-छात्रओं की भीड़ देखी जाती है.
मात्र 10 प्राध्यापकों के सहारे चल रहा है एसबीएसएस कॉलेज :एसबीएसएस कॉलेज में सबसे अधिक कमी शिक्षकों की है. इस कॉलेज में 40 शिक्षक के बदले मात्र 10 शिक्षक ही शेष रह गये हैं.
बताया जाता है कि जितने भी पुराने एवं योग्य शिक्षक हैं वे एक-एक कर अवकाश ग्रहण करते चले जा रहे हैं. विश्विद्यालय के द्वारा महाविद्यालयों में नई बहाली नहीं करने से कॉलेज में शिक्षकों की संख्या में दिन-प्रतिदिन कमी होती जा रही है.
कॉलेज में फिजिक्स, मैथ, होम साइंस, हिंदी, कॉमर्स, उर्दू समेत अन्य कई विषयों के शिक्षक उपलब्ध नहीं हैं. नतीजा है कि इन विषयों के वर्ग संचालन में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है.
कॉलेज के विकास के लिए नगर निगम, बेगूसराय ने बढ़ाया हाथ:एसबीएसएस कॉलेज में विकास की किरण पहुंचे. इसके लिए नगर निगम ने हाथ बढ़ाया है. कॉलेज के प्राचार्य डॉ तपन कुमार शांडिल्य ने बताया कि नगर निगम के मेयर संजय सिंह, उपमेयर राजीव कुमार ने आश्वस्त किया है कि आनेवाले समय में एसबीएसएस कॉलेज में विकास के लिए निगम के द्वारा सकारात्मक कदम उठाये जायेंगे.
इसके तहत निगम के द्वारा कॉलेज के मुख्य द्वार से लेकर राष्ट्रीय उच्च पथ 31 तक सड़क निर्माण का कार्य, समरसेबुल बोरिंग, तीन चापाकल, 10 वेपर लाइट लगायी जायेगी. निगम ने आश्वस्त किया कि एसबीएसएस कॉलेज को चकाचक बनाने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ी जायेगी.
कॉलेज में नैक कराने की चल रही है तैयारी :एसबीएसएस कॉलेज में नैक की टीम के द्वारा आगामी अगस्त माह में निरीक्षण करने की संभावना है. इसके लिए जोरदार तैयारी चल रही है. प्राचार्य डॉ तपन कुमार शांडिल्य ने बताया कि इसके लिए एसएसआर नैक ऑफिस को भेज दिया गया है.
कॉलेज कर्मियों को उम्मीद है कि नैक टीम के आने के बाद कॉलेज की समस्याओं का बहुत हद तक निराकरण
हो जायेगा.
एसबीएसएस कॉलेज में नये प्राचार्य के रू प में डॉ तपन कुमार शांडिल्य जो वर्तमान में जीडी कॉलेज के भी प्राचार्य है. उनके योगदान करने के कुछ दिन बाद से ही कॉलेज में बदलाव दिखायी पड़ने लगा है. शिक्षकों व संसाधनों की कमी के बाद भी कॉलेज में नियमित वर्ग समेत अन्य गतिविधियों के लिए सार्थक पहल की जा रही है.
इंटर के परीक्षा परिणाम के बाद स्नातक में नामांकन के लिए कॉलेज के प्राचार्य के द्वारा ऑनलाइन व्यवस्था की गयी है ताकि एसबीएसएस कॉलेज में नामांकन करा कर पढ़ाई करनेवाले छात्र-छात्रओं को किसी प्रकार की परेशानियों का सामना न करना पड़े. पारदर्शीपूर्वक नामांकन के लिए तिथि घोषित कर दी गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें