चक्का शहिलोरी गांव में आयोजित श्रीमद् भागवत महाज्ञान यज्ञ का दूसरा दिन तस्वीर-प्रवचन देते महाराज तस्वीर-7भगवानपुर . भागवत कथा का श्रवण करने से पापों का नाश होता है तथा सुख, शांति व समृद्धि की प्राप्ति होती है. अध्यात्म समाज की दशा और दिशा प्रदान कर सकता है. मनुष्य जीवन अनमोल है. मनुष्य जीवन को सार्थक व सुखमय बनाने के लिए अध्यात्म व नैतिकता की आवश्यकता होती है. उक्त बातें क्षेत्र के चक्का शहिलोरी गांव में आयोजित श्रीमद् भागवत महाज्ञान यज्ञ के दूसरे दिन ज्ञान मंच से प्रवचन करते हुए प्रख्यात भागवत कथा वाचक आचार्य योगेश प्रभाकर ने कहीं. उन्होंने कहा कि आपकी नीति सुंदर हो तो सफलता से कोई रोक नहीं सकता. संतों की सेवा आपके जीवन के सारे कष्टों को दूर करती है. सांसारिक वस्तुओं के प्रति अति प्रमार्थ व मानव कल्याण के प्रति समर्पण ही ईश्वरीय शक्ति के और भी अधिक नजदीक ले जाता है. जीवन की सफलता में माताओं की भूमिका पर प्रकाश डालते हुए आचार्य ने कहा कि माता के सान्निध्य व सही निर्देशन में धु्रव ने अटल स्थान प्राप्त किया. धु्रव आज भी हमारे सामाजिक जीवन में विश्वास व समर्पण के सही अभिप्राय प्रमाणित हो सकते हैं. उन्होंने कहा कि जीवन में दु:ख-सुख तो एक सिक्के के दो पहलू हैं. यज्ञ में कृष्ण जन्मोत्सव की आकर्षक झांकी निकाली गयी. यज कन्हैया लाल के जयकारे से वातावरण भक्ति रस में डूबा रहा. इस मौके पर आयोजक पूर्व सांसद रामदेव राय, प्रमुख लालबाबू पासवान, पूर्व प्रमुख कृष्ण कुमार राय, शंभु चौधरी, शिवजी राय, शिवप्रकाश सहित अन्य लोग उपस्थित थे.
भागवत कथा सुनने से नाश होता है पाप : आचार्य योगेय
चक्का शहिलोरी गांव में आयोजित श्रीमद् भागवत महाज्ञान यज्ञ का दूसरा दिन तस्वीर-प्रवचन देते महाराज तस्वीर-7भगवानपुर . भागवत कथा का श्रवण करने से पापों का नाश होता है तथा सुख, शांति व समृद्धि की प्राप्ति होती है. अध्यात्म समाज की दशा और दिशा प्रदान कर सकता है. मनुष्य जीवन अनमोल है. मनुष्य जीवन को सार्थक […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement