24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

टूटते रिश्ते को महिला थानाध्यक्ष ने बचाया

पति से रिश्ता तोड़ने के लिए विवाहिता ने महिला थाने में दिया था आवेदनबेगूसराय (नगर). शादी का रिश्ता अटूट बंधन माना जाता है. जहां दो दिल एक साथ मिल कर आजीवन साथ रहने की कसमें अग्नि के साथ फेरे लेकर खाते हैं. लेकिन, मामूली तकरार में यह अटूट बंधन चंद मिनटों में ही ध्वस्त हो […]

पति से रिश्ता तोड़ने के लिए विवाहिता ने महिला थाने में दिया था आवेदनबेगूसराय (नगर). शादी का रिश्ता अटूट बंधन माना जाता है. जहां दो दिल एक साथ मिल कर आजीवन साथ रहने की कसमें अग्नि के साथ फेरे लेकर खाते हैं. लेकिन, मामूली तकरार में यह अटूट बंधन चंद मिनटों में ही ध्वस्त हो जाता है. बट सावित्री और सोमवती अमावस्या जैसे पर्व के मौके पर सुहागन महिलाएं जहां अपने सुहाग की सलामती के लिए कामना कर रही हैं, वहीं एक इस तरह का भी मामला सामने आया है जिसमें पत्नी ने अपने पति के साथ संबंध विच्छेद कर लिया. मजबूर होकर पति को अपनी पत्नी के मायके के द्वारा दिये गये सामान को लौटाना पड़ा. जिले के चेरियाबरियारपुर थाना क्षेत्र के रामबाबू शर्मा ने बताया कि मेरे पुत्र की शादी 2012 में नावकोठी थाना क्षेत्र के रजाकपुर निवासी महावीर शर्मा की पुत्री के साथ हुई थी. शादी के बाद दोनों के बीच रिश्ता मधुर नहीं रह पाया. काफी प्रयास किया गया, लेकिन प्रयास असफल रहा. बताया जाता है कि पति से रिश्ता तोड़ने के लिए उक्त विवाहिता महिला थाने पहुंच गयी. लाखो ओपी क्षेत्र के धबौली निवासी सृष्टि कुमारी (काल्पनिक नाम) ने महिला थाने में आकर अपने पति से रिश्ते तोड़ने की बात कही. पत्नी ने थाने में बताया कि उसकी शादी खड़गपुर मुंगेर में 2012 में हुई थी. उससे एक पुत्र भी जन्म लिया है. पति का बरताव ठीक नहीं रहने के कारण वह एक साथ नहीं रह सकती. इसी क्रम में महिला थानाध्यक्ष आरती जायसवाल ने उसे शादी के पवित्र बंधन को समझाते हुए उसके पति को बुलवा कर दोनों को समझा-बुझा कर साथ-साथ रहने का शर्तनामा कराया. इस तरह से टूट रहे रिश्ते को थानाध्यक्ष ने अपनी सूझ-बूझ से बचा दिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें