साहेबपुरकमाल व बलिया में संसदीय कार्य मंत्री ने कई सड़कों का किया शिलान्यास
केंद्र सरकार गरीब, किसान, बेरोजगार व विकास विरोधी है : श्रवण
इंदिरा आवास योजना में की गयी भारी कटौती
साहेबपुरकमाल/बलिया : जब से केंद्र में नरेंद्र मोदी की सरकार बनी है, तब से बिहार के साथ भेदभाव किया जा रहा है. फलत: बिहार में केंद्र प्रायोजित योजनाएं दम तोड़ रही हैं. उक्त बातें ग्रामीण विकास सह संसदीय कार्य मंत्री श्रवण कुमार ने सोमवार को साहेबपुरकमाल विधानसभा क्षेत्र में ग्रामीण कार्य विभाग द्वारा बननेवाली पांच सड़कों का शिलान्यास करने के बाद सनहा उच्च विद्यालय के मैदान में आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए कहीं. मंत्री ने कहा कि केंद्र सरकार गरीब, किसान, बेरोजगार एवं विकास विरोधी है.
काला धन वापस लाने की बात से यह मुकर रही है. बिहार को विकसित और समृद्ध राज्य बनाने की बात कहनेवाली यह सरकार 11 माह से 11 हजार करोड़ बकाया राशि नहीं दे रही है. इंदिरा आवास योजना में भारी कटौती हो रही है. 2014-15 में बिहार को दो लाख, 75 हजार इंदिरा आवास बनाने का लक्ष्य मिला, जो अब 2015-16 में घट कर मात्र एक लाख, 87 हजार रह गया. बिहार में 54 हजार गांव आज भी बिना सड़क के हैं.
मनरेगा के 237 करोड़ रुपये केंद्र सरकार बकाया भी नहीं दे रही है. हमने 40 हजार करोड़ की लागतवाली 10 हजार किलोमीटर सड़क बनानी शुरू कर दी है, जो नौ माह में पूरी हो जायेगी. साहेबपुरकमाल विधानसभा क्षेत्र में भी 20 किलोमीटर लंबी छह सड़कों का शिलान्यास किया गया. इन पर छह करोड़, पांच लाख रुपये की लागत आयेगी. इसे बिहार सरकार खर्च करेगी. नीतीश कुमार ने महिला सशक्तीकरण के लिए प्रयास शुरू किया है.
एक वर्ष से केंद्र सरकार ने पंचायतों के विकास के लिए कोई राशि जारी नहीं की. अध्यक्षता स्थानीय विधायक सह पूर्व मंत्री श्रीनारायण यादव ने की. सभा को चेरियाबरियारपुर की विधायक मंजु वर्मा, विधान पार्षद रूदल राय ने भी संबोधित किया.
इस मौके पर ब्रजकिशोर मेहता, नंद कुमार, शंभुशरण कर्मशील, राजद के जिलाध्यक्ष अशोक यादव, विद्यानंद यादव, उपप्रमुख वीरेंद्र यादव, किरण देव पटेल, रामप्रवेश सिंह सहित जदयू-राजद के सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित थे. बलिया प्रतिनिधि के अनुसार, बलिया प्रखंड क्षेत्र के पोखड़िया से फुलवड़िया जानेवाले पथ, हुसैनीचक से हुसैना जानेवाले पथ, जानीपुर से मोहब्बा जानेवाले पथ के नवीकरण निर्माण कार्य का शिलान्यास सोमवार को बिहार सरकार के ग्रामीण कार्य मंत्री श्रवण कुमार ने किया. मंत्री ने कहा कि केंद्र सरकार बिहार के साथ भेदभाव कर रही है. उसने मनरेगा में राशि देना बंद कर दिया.
इसके कारण मजदूर पलायन करने को मजबूर हैं. इंदिरा आवास में भारी कटौती की गयी है, जिसके कारण कितने परिवार फूस के घर में रहने को मजबूर हैं. पंचायतों में राशि के अभाव में विकास कार्य नहीं हो रहा है. महिला सशक्तीकरण के लिए महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए स्वयं सहायता समूह से जुड़ कर रोजगार को बढ़ावा दिया. विधायक श्रीनारायण यादव ने स्थानीय समस्याओं से अवगत कराया. चेरियाबरियारपुर विधायक मंजु वर्मा, विधान पार्षद रूदल राय ने भी अपने विचार रखे.
राजद के प्रखंड अध्यक्ष मोती लाल यादव, जदयू प्रखंड अध्यक्ष रामप्रवेश सिंह ने स्वागत किया. समारोह को राजद के जिलाध्यक्ष अशोक यादव, ब्रजकिशोर मेहता, अस्मत खातून, राजेश कुमार, राजाराम यादव सहित सैकड़ों लोगों ने संबोधित किया.