Advertisement
शराब के कारोबारियों के विरुद्ध कार्रवाई की जाये
शराब बिक्री के खिलाफ महिलाओं ने किया प्रदर्शन सूबे सहित पूरे जिले में आये दिन शराब पीने से लोगों की मौत हो रही है. फिर भी शराब पीनेवाले लोगों की संख्या में कमी नहीं आ रही है. इसके विरोध में गौड़ा दो पंचायत के मुसहरी गांव की दर्जनों महिलाओं ने अवैध शराब की बिक्री करनेवालों […]
शराब बिक्री के खिलाफ महिलाओं ने किया प्रदर्शन
सूबे सहित पूरे जिले में आये दिन शराब पीने से लोगों की मौत हो रही है. फिर भी शराब पीनेवाले लोगों की संख्या में कमी नहीं आ रही है. इसके विरोध में गौड़ा दो पंचायत के मुसहरी गांव की दर्जनों महिलाओं ने अवैध शराब की बिक्री करनेवालों के खिलाफ अनुमंडल कार्यालय के समीप जम कर प्रदर्शन किया. उनका आरोप था कि उनके परिजन शराब के लिए गहना-जेवर तक बेच डालते हैं. पदाधिकारियों के आश्वासन के बाद शांत हुईं महिलाएं.
तेघड़ा(नगर) : अवैध शराब बिक्री पर रोक लगाने की मांग को लेकर गौड़ा-2 पंचायत अंतर्गत मुसहरी गांव की दर्जनों आक्रोशित महिलाओं ने झाड़ू, सूप के साथ शनिवार को अनुमंडल कार्यालय के समक्ष प्रदर्शन किया.
अनुमंडलाधिकारी को आवेदन देकर उन्होंने शराब के अवैध कारोबारियों के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई करेन की मांग की. गायत्री देवी, उर्मिला देवी, संगीता देवी, रेखा देवी आदि ने बताया कि गांव के कई दुकानदार अवैध रूप से शराब की खुलेआम बिक्री कर वातावरण को खराब कर रहे हैं. महिलाओं ने कहा अवैध शराब की बिक्री से समाज के बच्चों पर बुरा असर पड़ रहा है. वे शिक्षा से दूर होते जा रहे हैं. महिलाओं ने कहा कि उनके परिजन शराब की लत में घर का गहना-जेवर तक बेच डालते हैं, फिर भी खाने तक लाले पड़े रहते हैं. प्रदर्शनकारियों का कहना था कि शराब पीने से लीवर कमजोर होने सहित कई तरह की बीमारियों हो रही हैं. पैसे नहीं रहने के कारण वे इलाज भी नहीं करा पाते हैं.
इस कारण कई लोग आत्महत्या करने तक मजबूर हो रहे हैं. महिलाओं का कहना था कि अवैध शराब की बिक्री नहीं होने से बच्चे शिक्षा से जुड़ जायेंगे. महिलाओं ने चेतावनी देते हुए कहा कि कार्रवाई नहीं होंने पर वे लोग भूख हड़ताल पर बैठने को बाध्य होंगी. अनुमंडलाधिकारी सुभाषचंद्र मंडल, डीएसपी मो अब्दुल्लाह एवं निर्वाचन पदाधिकारी अनिल कुमार तिवारी ने दोषियों के विरुद्ध शीघ्र कार्रवाई करने का आश्वासन दिया तथा समझा-बुझा कर सभी महिलाओं को वापस भेजा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement