भगवानपुर( बेगूसराय) . प्रखंड कार्यालय में दुग्ध उत्पादक सहयोग समिति के अध्यक्ष पद व कार्यकारिणी सदस्य पद पर उम्मीदवारों ने अपना-अपना परचा भरा. इसकी जानकारी देते हुए उपनिर्वाची पदाधिकारी सह जेएसएस पंकज कुमार ने बताया कि रघुनंदनपुर दुग्ध उत्पादक सहयोग समिति के अध्यक्ष पद के लिए दो लोगों ने नामजदगी का परचा भरा, जिसमें शिवनाथ चौधरी, ब्रजलाल राय, मोख्यिातपुर दुग्ध समिति के लिए अध्यक्ष पद पर रामभजन सिंह , अवधेश कुमार सिंह , सुनील सिंह , मुरारी सिंह सहित चार लोगों ने परचा भरा. किरतपुर दुग्ध समिति से सुशील कुमार महतो, रामसागर महतो सहित दो लोगों ने परचा भरा. जेकिया समिति से तीन लोगो ने परचा भरा. महेशपुर समिति से सुलतान यादव, मीठ समिति से रमेश सिंह एवं रंजीत सिंह, सूर्यपुरा से सुधीर कुमार राय, मननपुर से अनिल कु मार चौधरी, दादपुर बूढ़ी बन से कृष्णा देवी, कविया से रामकि शोर झा ने नामजदगी का परचा भरा. कुल मिला कर अध्यक्ष पद के लिए 17 लोगों ने नामजदगी का परचा भरा. चुनाव 11 सितंबर क ो होगा.
इस अवसर पर डेयरी के पथ पर्यवेक्षक सुशील कुमार राय उपस्थित थे.