Advertisement
जिले में भूकंप से नहीं हुई मौत
बेगूसराय जिले के प्रभारी मंत्री सह बिहार सरकार के पथ निर्माण विभाग के मंत्री राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह मुख्यमंत्री के आदेश पर सोमवार को बेगूसराय पहुंचे. डीएम, एसपी व अन्य पदाधिकारियों के साथ सूबे में आये भूकंप को लेकर बैठक की. बैठक में उन्होंने कहा कि जांच के बाद यह पाया गया है […]
बेगूसराय जिले के प्रभारी मंत्री सह बिहार सरकार के पथ निर्माण विभाग के मंत्री राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह मुख्यमंत्री के आदेश पर सोमवार को बेगूसराय पहुंचे. डीएम, एसपी व अन्य पदाधिकारियों के साथ सूबे में आये भूकंप को लेकर बैठक की.
बैठक में उन्होंने कहा कि जांच के बाद यह पाया गया है कि भूकंप से किसी की मौत नहीं हुई है. उन्होंने बताया कि अस्पताल में भरती रहने की अवधि में एक सप्ताह से अधिक भरती रहने पर 9300 और एक सप्ताह से कम भरती रहने पर 3100 रुपया देय होगा
बेगूसराय(नगर) : आपदा को देखते हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सभी प्रभारी मंत्रियों को अपने-अपने जिले में कैंप करने का निर्देश दिया है. बेगूसराय जिले के प्रभारी मंत्री सह बिहार सरकार के पथ निर्माण विभाग के मंत्री राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह सोमवार को बेगूसराय पहुंचे.
स्थानीय परिसदन में उन्होंने जिलाधिकारी सीमा त्रिपाठी एवं आरक्षी अधीक्षक मनोज कुमार व अन्य प्रशासनिक पदाधिकारियों व आपदा के पदाधिकारियों के साथ बैठक कर पूरी स्थिति का जायजा लिया. बैठक में जिलाधिकारी ने भूकंप के बाद विभिन्न स्थानों पर करायी गयी जांच का ब्योरा मंत्री को सौंपा. बाद में मंत्री ने पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा कि जिले में भूकंप के झटके के बाद पूरी तत्परता के साथ जांच करायी गयी, जिसमें यह बात सामने आयी है कि भूकंप से जिले में किसी भी व्यक्ति की मौत नहीं हुई है.
विभिन्न स्नेतों से जिले में दो व्यक्तियों के मौत होने की सूचना प्राप्त हुई थी. इसके बाद इसकी जांच करायी गयी, जिसमें यह बात सामने आयी कि बलिया अनुमंडल के मुल्लाचक ग्राम में 55 वर्षीय कीर्ति शर्मा की मौत छत से गिरने के कारण 25 अप्रैल की सुबह 9. 30 बजे ही हो गयी थी. दूसरा व्यक्ति मंझौल अनुमंडल के नावकोठी अंचल स्थित डफरपुर निवासी फुलेना सिंह की मौत दमर के मरीज के चलते 25 अप्रैल को अपराह्न् में हुई. मंत्री ने कहा कि भूकंप के दौरान भगवानपुर अंचल की लखनपुर पंचायत के पालीडीह निवासी सच्चू सिंह का कच्च मकान गिरा है.
इसके तहत उन्हें सरकार के द्वारा मिलनेवाली सहायता का लाभ दिया जायेगा. भूकंप के दौरान साहेबपुरकमाल अंचल के खरहट निवासी पांच वर्षीय कुक्कू कुमार चोटिल हुआ है. उसका इलाज नि:शुल्क सदर अस्पताल में कराया जा रहा है. उन्होंने बताया कि अस्पताल में भरती रहने की अवधि में एक सप्ताह से अधिक भरती रहने पर 9300 और एक सप्ताह से कम भरती रहने पर 3100 रुपया देय होगा.
मंत्री ने कहा कि भूकंप से पीड़ित परिवारों के लिए राज्य सरकार हर संभव मदद के लिए तैयार है. इसके तहत मकान क्षति होने पर 3800 रुपये एवं खाद्यान्न 50 किलो चावल व 50 किलो गेहूं देने का प्रावधान किया गया है.
राहत के लिए 4700 रुपये प्रदान किये जायेंगे. मंत्री ने इस मौके पर आम लोगों से अपील की कि भूकंप को लेकर अफवाहों पर ध्यान न दें. खुद को सतर्क रहें. प्रशासन एवं सरकार उनके साथ है. इस मौके पर उपविकास आयुक्त डॉ कौशल किशोर, अपर समाहर्ता एन के झा, विधान पार्षद रू दल राय समेत अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement