Advertisement
भूकंप का नाम सुनते ही खड़े हो जाते हैं रोंगटे
कई परिवारों की रात गुजर रही है खेत खलिहानों में दहशत के कारण नहीं सो रहे हैं छोटे-छोटे बच्चे गढ़पुरा : प्रलयंकारी भूकंप का नाम सुनते ही लोगों का रूह कांप उठता है.रविवार की रात आये भूकंप के भय से क्षेत्र के लोग रात भर जग कर बिताये. इतना ही नहीं कितने परिवारों की रात […]
कई परिवारों की रात गुजर रही है खेत खलिहानों में
दहशत के कारण नहीं सो रहे हैं छोटे-छोटे बच्चे
गढ़पुरा : प्रलयंकारी भूकंप का नाम सुनते ही लोगों का रूह कांप उठता है.रविवार की रात आये भूकंप के भय से क्षेत्र के लोग रात भर जग कर बिताये. इतना ही नहीं कितने परिवारों की रात तो खेत-खलिहान व सड़कों पर बीती.
भूकंप के डर से छोटे-छोटे बच्चे अपने घर में सोने से डर रहे हैं. उल्टा चांद दिखने की अफवाह भी लोगों के बीच खूब उठी.
प्रखंड विकास पदाधिकारी राजकुमार प्रभाकर व सीओ प्रमोद कुमार रंजन ने लोगों को ऐसे अफवाह से बचने का नसीहत दी.
नावकोठी के प्रखंड क्षेत्र में भूकंप के डर से लोग रात को सो भी नहीं पा रहे हैं. रविवार की रात्रि में उल्टे चांद को लेकर काफी अफवाह उठी. भूकंप के डर नन्हें-नन्हें बच्चों में भी समा गया है. इससे उनके परिवारवाले परेशान हैं.
चेरियाबरियारपुर में आये भूकंप के बाद लोगों में भय का माहौल है. मौसम वैज्ञानिक द्वारा अभी और भारी तूफान आने की आशंका व्यक्त किये जाने के मद्देनजर लोगों में दहशत है.
भगवानपुर प्रखंड क्षेत्र में भूकंप आने की आशंका से लोग परेशान हैं. भूकंप के डर से लोग घर बंद कर आंगन या फिर बाहर में रात में सोते हैं. सोमवार को यूबीआइ बैंक शाखा, भगवानपुर में भूकंप की संभावना को देखते हुए बैंक की छत की जजर्रता को देखते हुए एक-एक उपभोक्ता को ही अंदर जाने-आने का आदेश दिया गया था.
बैंक प्रबंधक प्रताप नारायण द्वारा सतर्कता बरतते देखा गया. बखरी में महिला, बच्चे, बूढ़े, जवान हों या विभिन्न सरकारी पदाधिकारी, प्राकृतिक विपदा के आगे सभी भूकंप से नतमस्तक हैं. भूकंप के झटकों ने लोगों की रात की नींद व दिन का चैन छिन लिया है. नगर सहित ग्रामीण इलाके के लोग दहशत से पूरी रात अपने घरों को छोड़ खुली मैदान व सड़कों पर सोते देखे गये. कभी भूकंप का एहसास नहीं करने वाले बच्चे हर समय अपने बड़ों से पूछते हैं अब फिर भूकंप कब आयेगा.
बेगूसराय(नगर). भूकंप को लेकर आम लोगों को जागरू क करने में जिला प्रशासन पूरी तरह से सतर्क है. लगातार भूकंप के झटके को लेकर जिलाधिकारी सीमा त्रिपाठी ने आम लोगों से अपील की कि किसी भी परिस्थिति में डरने की जरू रत नहीं है. अफवाह के प्रति कोई ध्यान नहीं दें. जिला प्रशासन पूरी तरह से आपके साथ है. इसके लिए जिला प्रशासन के द्वारा माइकिंग करा कर लोगों को जागरू क किया जा रहा है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement