Advertisement
ट्रक व बाइक की भिड़ंत में महिला की मौत, पति जख्मी
खोदाबंदपुर : थाना क्षेत्र की सागी पंचायत अंतर्गत नारायणपुर गांव स्थित बेगूसराय-रोसड़ा एसएच 55 पर ट्रक व बाइक की भिड़ंत में बाइक सवार महिला समस्तीपुर जिले के ताजपुर रोड स्थित हैरपुर भिंडी गांव निवासी गुड्ड राय की 21 वर्षीया पत्नी आकांक्षा कुमारी की मौत हो गयी. हादसे में महिला का पति गंभीर रू प से […]
खोदाबंदपुर : थाना क्षेत्र की सागी पंचायत अंतर्गत नारायणपुर गांव स्थित बेगूसराय-रोसड़ा एसएच 55 पर ट्रक व बाइक की भिड़ंत में बाइक सवार महिला समस्तीपुर जिले के ताजपुर रोड स्थित हैरपुर भिंडी गांव निवासी गुड्ड राय की 21 वर्षीया पत्नी आकांक्षा कुमारी की मौत हो गयी.
हादसे में महिला का पति गंभीर रू प से घायल हो गया. बताया जाता है कि उक्त दंपती बाइक से जा रहा था.इसी क्रम में बेगूसराय से रोसड़ा की ओर जा रहे गिट्टी के लदे ट्रक ने बाइक में ठोकर मार दी, जिससे मौके पर ही महिला की मौत हो गयी, जबकि उसका पति घायल हो गया. घटना के बाद लोगों की भीड़ दुर्घटनास्थल पर जमा हो गयी. घायल को इलाज के लिए अस्पताल में भरती कराया गया. हादसे के विरोध में स्थानीय लोगों ने बेगूसराय-रोसड़ा स्टेट हाइवे को जाम कर दिया, जिससे आवागमन ठप हो गया. जाम को लेकर सड़क पर वाहनों की लंबी कतार लग गयी.
सड़क जाम की सूचना पाकर खोदाबंदपुर थाने की पुलिस और प्रखंड प्रशासन ने दुर्घटनास्थल पर पहुंच कर आक्रोशित लोगों को समझाने का प्रयास किया. समाचार प्रेषण तक सड़क जाम नहीं हट पाया था. उक्त मनहूस खबर पीड़ित परिवार के घर तक पहुंचते ही मृतका के परिजनों में कोहराम मच गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement