27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

फरियादियों की शिकायतें रह जाती हैं अधूरी

तेघड़ा (नगर). जन शिकायतों से सीधे अवगत होने एवं उसका शीघ्र निबटारा करने हेतु सरकार ने अधिकारियों को अपने कार्यालय में सप्ताह में एक दिन जनता दरबार लगाने का प्रावधान किया है. जिलाधिकारी के आदेशानुसार, अनुमंडल कार्यालय एवं डीसीएलआर कार्यालय में प्रत्येक बुधवार को एवं प्रखंड और अंचल कार्यालय में मंगलवार को जनता दरबार लगाने […]

तेघड़ा (नगर). जन शिकायतों से सीधे अवगत होने एवं उसका शीघ्र निबटारा करने हेतु सरकार ने अधिकारियों को अपने कार्यालय में सप्ताह में एक दिन जनता दरबार लगाने का प्रावधान किया है. जिलाधिकारी के आदेशानुसार, अनुमंडल कार्यालय एवं डीसीएलआर कार्यालय में प्रत्येक बुधवार को एवं प्रखंड और अंचल कार्यालय में मंगलवार को जनता दरबार लगाने के लिए तिथि निर्धारित है. फिर भी, दर्जनों फरियादियों की शिकायतें अनसुनी रह जाती हैं. नगर पंचायत वार्ड संख्या-16 के मो शाहनवाज एवं विसौआ ग्राम के लखन शर्मा ने बताया कि बासगीत परचा की जमीन से बेदखली से संबंधित शिकायत आवेदन लेकर मंगलवार को वे लोग पहुंचते हैं, किंतु जनता दरबार जैसी कोई व्यवस्था नहीं देख उन्हें लौट जाना पड़ता है. आरटीआइ कार्यकर्ता रामपदारथ ठाकुर ने जनता दरबार के नाम पर अधिकारियों द्वारा सिर्फ कागजी खानापूर्ति करने का आरोप लगाया है. इस संबंध में अनुमंडलाधिकारी सुभाषचंद्र मंडल ने कहा कि बैठकों में व्यस्तता नहीं होने पर जनता दरबार लगता है तथा शिकायत आवेदन पर शीघ्र उचित कदम उठाया जाता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें