तेघड़ा. त्रिस्तरीय पंचायत जनप्रतिनिधियों को अब तक उचित अधिकार व सम्मान नहीं मिला है. उक्त बातें स्थानीय निकाय क्षेत्र से बिहार विधान परिषद के बेगूसराय-खगडि़या के महागंठबंधन के प्रत्याशी डॉ संजीव कुमार ने प्रखंड जदयू के तत्वावधान में राष्ट्रीय उच्च विद्यालय, तेघड़ा में आयोजित जनप्रतिनिधि मिलन सह सम्मान समारोह को संबोधित करते हुए कहीं. उन्होंने कहा कि विधायक और सांसद की तरह पंचायत प्रतिनिधियों को भी वेतन और पेंशन मिलना चाहिए.
जदयू के जिलाध्यक्ष प्रमोद कुमार शर्मा ने कहा कि अभी देश में राजनीतिक धर्मयुद्ध चल रहा है. एक तरफ सामाजिक न्याय के साथ महागंठबंधन है, तो दूसरी तरफ जातीय और धार्मिक उन्माद फैला कर समाज को बांटनेवाली भाजपा. सभा को पूर्व विधान पार्षद भूमिपाल राय, चंद्रकेतु प्रसाद सिंह, शालिनी देवी, योगाचार्य गुड़ाकेश कुमार समेत अन्य लोगों ने संबोधित किया. प्रखंड अध्यक्ष श्यामनंदन सिंह की अध्यक्षता में आयोजित समारोह में पंचायत प्रतिनिधियों को डॉ संजीव कुमार ने सम्मानित किया.