Advertisement
शराब दुकान को हटाया जाये
आक्रोशित ग्रामीणों ने डीएम कार्यालय के समक्ष किया प्रदर्शन बेगूसराय नगर निगम क्षेत्र के डुमरी छह एवं सात के ग्रामीणों ने घनी आबादी से शराब की दुकान हटाने की मांग को लेकर जिलाधिकारी के कार्यालय के समक्ष प्रदर्शन किया. उनका आरोप था कि शराब की दुकान होने से यहां असामाजिक तत्वों व अपराधियों का जमावड़ा […]
आक्रोशित ग्रामीणों ने डीएम कार्यालय के समक्ष किया प्रदर्शन
बेगूसराय नगर निगम क्षेत्र के डुमरी छह एवं सात के ग्रामीणों ने घनी आबादी से शराब की दुकान हटाने की मांग को लेकर जिलाधिकारी के कार्यालय के समक्ष प्रदर्शन किया. उनका आरोप था कि शराब की दुकान होने से यहां असामाजिक तत्वों व अपराधियों का जमावड़ा लगा रहता है.
वर्ष 2014 ई में भी कुछ आपराधिक तत्व के व्यक्तियों ने शराब पीकर मुहल्ले में घुस कर लोगों के साथ गाली-गलौज की थी. ग्रामीणों ने कहा कि अगर इस दिशा में ठोस पहल नहीं की गयी तो हमलोग आंदोलन को और तेज करेंगे.
बेगूसराय (नगर) : शराब दुकान हटाने को लेकर बेगूसराय नगर निगम क्षेत्र के डुमरी छह एवं सात के बीच घनी आबादी से देसी शराब की दुकान हटाने को लेकर बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने जिलाधिकारी के कार्यालय के समक्ष प्रदर्शन किया. इस मौके पर उपस्थित ग्रामीणों ने कहा कि डुमरी चौक जहां घनी आबादी है वहां देसी शराब की दुकान चल रही है.
असामाजिक तत्वों का लगा रहता है जमावड़ा : इसके चलते वहां असामाजिक तत्वों व अपराधियों का जमावड़ा लगा रहता है. नतीजा है कि उस रास्ते से होकर आने-जाने में लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. खास कर शाम में महिलाओं को चौक पर जाकर सामान की खरीदारी करने में दहशत का माहौल बना रहता है. ग्रामीणों ने बताया कि इसी चौक होकर स्कूल बच्चों का भी आना-जाना होता है.
कार्रवाई नहीं होने पर आंदोलन की चेतावनी : इस मौके पर ग्रामीणों ने कहा कि अगर इस दिशा में ठोस पहल नहीं की गयी तो हमलोग आंदोलन को और तेज करेंगे. इस मौके पर निगम पार्षद राम सागर चौधरी, प्रीतम सिंह, अनिता देवी, नुसरत खातून, मोबीना खातून, मो सिकंदर, डोली खातून, पूजा कुमारी, जरीना खातून समेत बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने जिलाधिकारी से इस दिशा में सकारात्मक पहल करने की मांग की.
मुहल्लेवाले कर चुके हैं प्रदर्शन
इस घटना को लेकर स्थानीय लोगों के द्वारा विरोध प्रदर्शन भी किया गया था. उस समय भी यह सहमति स्थानीय लोगों एवं प्रशासन के पदाधिकारियों के साथ बनी थी कि अगले साल जो टेंडर होगा, यहां से दुकान को हटा दिया जायेगा. लेकिन, आश्वासन के बाद भी इस नये वर्ष में इस दिशा में कोई पहल नहीं की गयी. इससे लोगों में आक्रोश है.
शराबी नशे में करते हैं अभद्र व्यवहार
जो शराब के नशे में अभद्र व्यवहार करते हैं. नतीजा है कि आसपास के लोगों का सिरदर्द बढ़ गया है. ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि वर्ष 2014 ई में कुछ आपराधिक तत्व के व्यक्ति शराब पीकर मुहल्ले में घुस कर गांव के लोगों के साथ गाली-गलौज की घटनाओं को अंजाम दिये थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement