24.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गैस सिलिंडर फटा, रिसाव होने से 14 लोग हुए बेहोश

बीहट : बरौनी थर्मल पावर प्लांट में रखे अमोनिया गैस सिलिंडर के फटने और उससे निकले गैस चारों ओर फैल जाने से मजदूरों व अधिकारियों में अफरा-तफरी मच गयी. इस हादसे के बाद सांस लेने में तकलीफ होने, छाती में जलन, अर्धबेहोशी की अवस्था में कुल 14 लोगों को ऐलेक्सिया अस्पताल में भरती कराया गया […]

बीहट : बरौनी थर्मल पावर प्लांट में रखे अमोनिया गैस सिलिंडर के फटने और उससे निकले गैस चारों ओर फैल जाने से मजदूरों व अधिकारियों में अफरा-तफरी मच गयी. इस हादसे के बाद सांस लेने में तकलीफ होने, छाती में जलन, अर्धबेहोशी की अवस्था में कुल 14 लोगों को ऐलेक्सिया अस्पताल में भरती कराया गया है.
इस हादसे के शिकार लोगों में रामविलास सिंह, हेमंत कुमार, सौरभ शर्मा, गोपाल सिंह, चंदन कुमार, बीके दत्ता, भोला राय, मो एस अख्तर, मो खान, बी तिवारी, अली हुसैन, रामदरश कुमार, रत्नेश कुमार सिंह, मधुरेंद्र कुमार सिंह को इलाज के लिए भरती कराया गया है. ऐलेक्सिया अस्पताल के निदेशक डॉ धीरज शांदिल्या ने बताया कि मरीजों की स्थिति नियंत्रण में है. जिस समय लोगों को लाया गया था उस समय चार लोगों की हालत काफी गंभीर थी.जानकारी के अनुसार, अचानक हुआ ब्लास्ट इतना तेज था कि घटनास्थल पर कई फुट गहरा गड्ढा बन गया. इस घटना के बाद मजदूरों व अन्य लोगों में दहशत है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें