Advertisement
दूसरे दिन भी आग ने बरपाया कहर
10 बीघे खेत से अधिक में लगी गेहूं की फसल जल कर राख बिजली की चिनगारी ने किसानों के मुंह की छीन ली रोटी बीहट/भगवानपुर : बरौनी प्रखंड क्षेत्र में अग्नि देवता दूसरे दिन भी कूपित रहे. गुरुवार को एक बार फिर बरौनी प्रखंड के कौआकोल पुल के समीप बिजली की चिनगारी से गेहूं के […]
10 बीघे खेत से अधिक में लगी गेहूं की फसल जल कर राख
बिजली की चिनगारी ने किसानों के मुंह की छीन ली रोटी
बीहट/भगवानपुर : बरौनी प्रखंड क्षेत्र में अग्नि देवता दूसरे दिन भी कूपित रहे. गुरुवार को एक बार फिर बरौनी प्रखंड के कौआकोल पुल के समीप बिजली की चिनगारी से गेहूं के पके हुए खेत में आग लग गयी, जिसमें तेज हवा के कारण चंद मिनटों में ही संदीप कुमार शर्मा, दशरथ यादव, सुबोध यादव समेत आधा दर्जन से अधिक किसानों के खेतों में लगी फसल राख हो गयी.
बताया जाता है कि किसानों के खेतों से गुजर रहे हाइ टेंशन तार हवा के कारण टकरा गया, जिससे निकली चिनगारी किसानों के खेतों तक पहुंची और देखते ही देखते आग ने विकराल रू प धारण कर लिया. खेतों में तेज आग की लपटों को देख कर बड़ी संख्या में आसपास के लोग घटनास्थल की ओर दौड़ पड़े. ग्रामीणों के द्वारा आग पर काबू पाने का जोरदार प्रयास किया गया, लेकिन हवा तेज होने के कारण आग पर काबू पाना संभव नहीं हो रहा था. इसी बीच घटना की सूचना पाकर तीन दमकल की गाड़ियां घटनास्थल पर पहुंच गयी. उन्होंने आग पर काबू पाने का प्रयास शुरू कर दिया.
काफी जद्दोजहद के बाद दमकलकर्मी आग पर काबू पाये. अपने खेतों में फसल को जलते देख लोग दहाड़ मारने लगे. इससे पूरा वातावरण गमगीन हो गया. लोगों को यह चिंता सता रही थी कि अब उनके परिवार को पूरे साल रोटी कैसे मिल पायेगी. घटनास्थल पर वार्ड सदस्य शिवनंदन राय, कांग्रेस नेता ओम प्रक ाश राय, विवेक कुमार, प्रमोद राय, सुनील राय, घनश्याम महतो समेत बड़ी संख्या में लोगों ने आग पर काबू पाने में सराहनीय सहयोग किया. लगातार दो दिनों से बरौनी प्रखंड क्षेत्र में घट रही अगिAकांड की घटनाओं से आस-पास के लोगों की नींद हराम हो गयी. लोग फसल को काट कर घर ले जाने की तैयारी में जुटे हुए हैं. लोगों को यह चिंता सता रही है कि उनकी फसल घर तक पहुंच पायेगी या नहीं.
अगलगी में घर के सभी समान जले : गढ़हारा. सहायक थाना, गढ़हारा अंतर्गत आर्य समाज रोड, गढ़हारा स्थित बिहार ग्रामीण बैंक के पीछे बुधवार की देर रात में स्थानीय निवासी बैजू दास के पक्के के मकान में अचानक आग की लपटें देख घटनास्थल के पास अफरा-तफरी मच गय गयी.
इसी दौरान घर में सोये परिजनों की नींद खुल गयी. वे किसी तरह घर से बाहर निकले. आग पर स्थानीय लोगों काबू पाया. उक्त घटना में घर में रखे कीमती सामान, साड़ी, कपड़ा, बैंक पासबुक, आधार कार्ड समेत अन्य जरूरी कागजात जल कर राख हो गये. ग्रामीणों के सहयोग से एक बड़ा हादसा होने से टल गया. घर में सोये परिजनों की जान बाल-बाल बच गयी. घटना का कारण घर में जलती ढिबरी से होने की आशंका जतायी जा रही है.
थ्रेसर की चिनगारी से गेहूं के बोङो जले :साहेबपुरकमाल . सब्दलपुर पंचायत के शालीग्रामी गांव के समीप खेत में गुरुवार को गेहूं दौनी करने के क्रम थ्रेसर की चिनगारी से गेहूं के बोझों में आग लग गयी, जिससे अफरा-तफरी मच गयी. ग्रामीणों के प्रयास और पंपिंग सेट से आग पर काबू पा लिया गया. इस घटना में सुबोध ठाकुर, विनोद ठाकुर तथा नरेंद्र ठाकुर के करीब दो बीघे खेत के गेहूं के बोङो, अनाज तथा तीनों के कच्चे मकान जल गये.
एक घर सहित 20 हजार रुपये जले : खोदाबंदपुर. प्रखंड क्षेत्र की फफौत पंचायत स्थित मालपुर गांव में गुरुवार की दोपहर कमलेश पासवान के घर में अचानक आग लग जाने से घर सहित बीस हजार रुपये व हजारों के अनाज, कपड़ा, बिछावन आदि जल कर राख हो गये. आग लगने के कारणों के संबंध में ग्रामीणों ने बताया कि घर की बगल में रखे गेंडौरा से उठी आग ने घर को अपनी चपेट में ले लिया. उक्त जानकारी पंचायत की मुखिया मुन्नी कुमारी ने दी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement