गढ़पुरा : बेगूसराय पुलिस के द्वारा इन दिनों जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में अपराध और अपराधियों पर नकेल कसने के लिए छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है.
इसमें अलग-अलग थाना क्षेत्रों से अपराधियों की गिरफ्तारी की जा रही है. इसी कड़ी में मंगलवार की रात गश्ती के दौरान बाबा हरिगिरिधाम परिसर से संदिग्ध अवस्था में दो बाइक समेत दो लोगों को हिरासत मे लें लिया गया. जानकारी के अनुसार, हिरासत में लिए गये युवक बेगूसराय रतनपुर निवासी निर्भय कुमार एवं मो राज करीम हैं.
इसकी जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष उदय कुमार सिंह ने बताया कि रात्रि में गश्ती के दौरान जब पुलिस बाबा हरिगिरि धाम के प्रांगण में पहुंची तो उत्तराखंड का नंबर प्लेट लगी फ्रेजर बाइक जिसका नंबर यूके8एजी-2044 तथा पल्सर बाइक जिसका नंबर बीआर9जी-4442 पायी गयी.
दोनों गाड़ियों को देख पुलिस को शक हुआ. इसके बाद पुलिस ने उनसे पूछताछ करने लगी. इसी दौरान पुलिस ने धर्मशाला की छत पर दो युवकों को सोयी अवस्था में उठा कर पूछताछ की. पूछताछ करने के दौरान पुलिस को उन पर शक हुआ. इसके बाद पुलिस दोनों को थाने लायी.
पूछताछ के बाद रतनपुर थाने से संपर्क करने पर पता चला कि निर्भय कुमार जिले के चर्चित पीयूष हत्याकांड में भी अभियुक्त है. बाद में गढ़पुरा थाने की पुलिस उसे रतनपुर थाने को सुपुर्द कर दिया. दोनों बाइकों के पेपर मिलान के लिए कागजात को डीटीओ कार्यालय भेज दिया गया.