एमआरजेडी कॉलेज में टार्गेट क्लासेज के ने आयोजित की जांच परीक्षातसवीर- जांच परीक्षा में भाग लेते छात्र-छात्रातसवीर-19(आवश्यक)बेगूसराय (नगर). शहर के एमआरजेडी कॉलेज में रविवार को टार्गेट क्लासेज के द्वारा मेधा संतानों के लिए विशेष जांच परीक्षा का आयोजन किया गया. दो पालियों में आयोजित इस परीक्षा में कुल 550 छात्र-छात्राओं ने भाग लिया. इस परीक्षा को लेकर मेधावी छात्र-छात्राओं में विशेष उत्साह देखा गया. टार्गेट क्लासेज के निदेशक अमित कुमार ने बताया कि दोनों पालियों में कदाचारमुक्त परीक्षा का आयोजन किया गया. उन्होंने कहा कि परीक्षा परिणाम की घोषणा एवं कैरियर काउंसेलिंग 12 अप्रैल को एमआरजेडी कॉलेज में ही आयोजित होगी. श्री कुमार ने कहा कि विशेष जांच परीक्षा में बेगूसराय के अलावा आसपास के दूसरे जिले से भी मेधा संतानों ने अपनी उपस्थिति दर्ज करा कर इस परीक्षा में शरीक हुए. उन्होंने कहा कि हमारा उद्देश्य स्थानीय स्तर पर सर्वोत्तम प्रशिक्षण देना है. उन्होंने कहा कि संस्थान जरू रतमंद एवं गरीब मेधा संतानों को आगे बढ़ने में पूरी मदद करता है. इसी का परिणाम है कि बड़ी संख्या में छात्र-छात्राओं ने इस जांच परीक्षा में भाग लिया. ज्ञात हो कि काफी कम समय में टार्गेट क्लासेज ने मेधावी छात्रों को उनकी क्षमता को भांप कर उसी अनुरू प तैयार कराया. उसी का नतीजा है कि इस संस्थान के कई छात्र-छात्राएं सफलता हासिल कर जिले का गौरव बढ़ा रहे हैं.
BREAKING NEWS
विशेष जांच परीक्षा में शामिल हुए 550 छात्र-छात्राएं
एमआरजेडी कॉलेज में टार्गेट क्लासेज के ने आयोजित की जांच परीक्षातसवीर- जांच परीक्षा में भाग लेते छात्र-छात्रातसवीर-19(आवश्यक)बेगूसराय (नगर). शहर के एमआरजेडी कॉलेज में रविवार को टार्गेट क्लासेज के द्वारा मेधा संतानों के लिए विशेष जांच परीक्षा का आयोजन किया गया. दो पालियों में आयोजित इस परीक्षा में कुल 550 छात्र-छात्राओं ने भाग लिया. इस परीक्षा […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement