बेगूसराय(नगर). एक अप्रैल को मूर्ख बनाने की प्रक्रिया वर्षो से चली आ रही है. इस दिन का लोगों को इंतजार रहता है कि उन्हें बेवकूफ बनाया जायेगा. इसी के तहत बुधवार को जिले के विभिन्न क्षेत्रों में लोग एक-दूसरे को मूर्ख बनाते रहे. कहीं से लोग घटना, दुर्घटना यहां तक कि लोगों की मौत होने की सूचना देकर भी लोगों को परेशान किये. सुबह से देर शाम तक यह प्रक्रिया चलती रही. इस दौरान कुछ लोगों ने फेसबुक व सोशल मीडिया के सहारे भी लोगों को बेवकूफ बनाया. राजनीतिक गलियारों में भी लोग एक-दूसरे को हॉट खबर देकर सनसनी पैदा करते रहे. जिले के कुछ बड़े नेताओं को एक दल से दूसरे दल में जाकर दामन थामने की बात भी सामने आयी. बरौनी क्षेत्र में एक युवक को किसी ने उसके मोबाइल पर फोन कर दिया कि उसकी मां की मौत हो गयी. उक्त युवक वहां से चीत्कार मारते घर पहुंचा, तो देखा कि उसकी मां सही सलामत है. इतना ही नहीं उक्त युवक के सगे-संबंधी को भी सूचना दे दी गयी. उक्त युवक के घर बारी-बारी से लोग पहुंचते रहे. इस तरह से पूरे दिन लोगों को मूर्ख बनाने का सिलसिला चलता रहा.
BREAKING NEWS
दिन भर चला मूर्ख बनाने का अंदाज
बेगूसराय(नगर). एक अप्रैल को मूर्ख बनाने की प्रक्रिया वर्षो से चली आ रही है. इस दिन का लोगों को इंतजार रहता है कि उन्हें बेवकूफ बनाया जायेगा. इसी के तहत बुधवार को जिले के विभिन्न क्षेत्रों में लोग एक-दूसरे को मूर्ख बनाते रहे. कहीं से लोग घटना, दुर्घटना यहां तक कि लोगों की मौत होने […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement