24.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चापाकल गाड़ने में बरती गयी अनियमितता

भगवानपुर : प्रखंड मुख्यालय स्थित बीआरसी भवन के प्रांगण में पंचायत समिति की बैठक प्रमुख लालबाबू पासवान की अध्यक्षता में हुई. आरटीपीएस केंद्र में गड़बड़ी, चापाकल गाड़ने में अनियमितता, खराब चापाकलों को ठीक कराने, वर्षा से फसलों की हुई क्षति का मामला छाया रहा. नोक-झोंक के बीच कई प्रस्ताव पास किये गये. विधायक प्रतिनिधि रामचंद्र […]

भगवानपुर : प्रखंड मुख्यालय स्थित बीआरसी भवन के प्रांगण में पंचायत समिति की बैठक प्रमुख लालबाबू पासवान की अध्यक्षता में हुई. आरटीपीएस केंद्र में गड़बड़ी, चापाकल गाड़ने में अनियमितता, खराब चापाकलों को ठीक कराने, वर्षा से फसलों की हुई क्षति का मामला छाया रहा. नोक-झोंक के बीच कई प्रस्ताव पास किये गये.
विधायक प्रतिनिधि रामचंद्र पासवान, मुखिया रवींद्र महतो ने कहा कि आरटीपीएस में प्रमाणपत्र बनाने व वृद्धावस्था पेंशन, कन्या विवाह योजना इंट्री में गड़बड़ी की जाती है. दलालों के माध्यम से फर्जी प्रमाणपत्र बनाया जा रहा है. बीडीओ रविरंजन ने आरटीपीएस में हो रही गड़बड़ी की शिकायत पर आवश्यक कदम उठाने का आश्वासन दिया. मुखिया सुरेश पासवान ने असामयिक वर्षा पर फसल क्षति पूर्ति का मुद्दा उठाया. मुखिया रवींद्र महतो ने रुपये की निकासी के बावजूद चापाकल नहीं गाड़े जाने, प्रखंड क्षेत्र में खराब चापाकलों को ठीक करवाने की मांग रखी.
पंचायत समिति सदस्य आदित्यकांत शर्मा ने शिक्षक नियोजन में अनियमितता की शिकायत की. मुखिया अनिल सिंह ने कहा कि तेरहवीं वित्त योजना में एक करोड़ रुपये उपलब्ध है, पर भूमि उपलब्ध नहीं रहने के कारण आंगनबाड़ी केंद्र का निर्माण नहीं हो पा रहा है. मुखिया ने कबीर अंत्येष्टि योजना की राशि एक वर्ष से नहीं मिलने की शिकायत की. 51 लाख की योजना का प्रस्ताव लाया गया. इस मौके पर मुखिया प्रणव भारती, रेखा देवी, युगल साह, हरेकृष्ण, पंचायत समिति सदस्य पिंकी देवी, रामविनय आदि उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें