बीहट (बेगूसराय) : बरौनी प्रखंड में लंबे समय से विभिन्न प्रकार के प्रमाणपत्रों को बनवाने व अन्य कार्यो में फर्जीवाड़ा की शिकायत मिल रही थी. इससे प्रखंड क्षेत्र के लोग काफी परेशान थे. इसी कड़ी में शुक्रवार को जिलाधिकारी सीमा त्रिपाठी एवं आरक्षी अधीक्षक मनोज कुमार ने आरटीपीएस में छापेमारी की.
इस दौरान फर्जी प्रमाणपत्र निर्गत करने एवं अवैध वसूली के आरोप में नगर पर्षद बीहट के विकास मित्र मुकेश रजक, अंचल कार्यालय के सरकारी अनुसेवक राजेंद्र शर्मा, अंचलाधिकारी का प्राइवेट वाहन चालक अमरनाथ शर्मा को पूछताछ के बाद हिरासत में ले लिया गया.