Advertisement
बड़े हादसे को दे रहा निमंत्रण
दर्जन भर घरों के ऊपर से गुजरा है हाइ टेंशन तार पूरे जिले में जजर्र तार टूट कर गिरने व लोगों के हताहत होने की सूचना मिलती रहती है. इसके बावजूद विद्युत विभाग की तरफ से ध्यान नहीं दिया जाता है. छौड़ाही प्रखंड के सागी गांव में बिजली विभाग की लापरवाही से गांव के दर्जन […]
दर्जन भर घरों के ऊपर से गुजरा है हाइ टेंशन तार
पूरे जिले में जजर्र तार टूट कर गिरने व लोगों के हताहत होने की सूचना मिलती रहती है. इसके बावजूद विद्युत विभाग की तरफ से ध्यान नहीं दिया जाता है. छौड़ाही प्रखंड के सागी गांव में बिजली विभाग की लापरवाही से गांव के दर्जन भर परिवार के लोगों की जान खतरे में है. कारण कि उनकी छतों से हाइ टेंशन तार गुजरा है. पीड़ित लोगों की शिकायत है कि विभाग को सूचना देने के बावजूद इस पर कोई कार्रवाई नहीं होती है. शिकायत करने पर मोटी रकम की मांग की जाती है.
बेगूसराय/छौड़ाही : बिजली विभाग की लापरवाही से जिले में बिजली की लुंज-पूंज व्यवस्था लोगोंके लिए न सिर्फ सिरदर्द बनी हुई, है वरन कई लोगों की जान पर भी खतरा 24 घंटे मंडराता रहता है. सबसे ताज्जुब की बात यह है कि सब कुछ जानते हुए भी बिजली विभाग बेफिक्र बना हुआ है. इससे लोगों में दहशत के साथ-साथ बिजली विभाग व जिला प्रशासन के प्रति आक्रोश भी है. जिले के छौड़ाही प्रखंड के सागी गांव में बिजली विभाग की लापरवाही से गांव के दर्जन भर परिवार के लोगों की जान खतरे में है. इनके घरों के ऊपर से गुजर रहा 11000 केवीए का जजर्र बिजली तार हादसे को न्योता दे रहा है. तेज हवा या बारिश में इन जजर्र तारों के बीच होनेवाले शॉर्ट सर्किट से तेज चिनगारी निकलते रहती है. शॉट सर्किट से घर में आग लगने ा फिर बिजली प्रवाहित तार टूट कर गिरने का खतरा मंडराते रहता है.इस खतरनाक समस्या से पीड़ित परिवार कई साल से दहशत की जिंदगी जीने को विवश हैं.
क्या है मामला
खोदाबंदपुर फीडर से जुड़े सागी चौक स्थित बिजली ट्रांसफॉर्मर तक आनेवाले 11000 केवीए का तार सागी गांव में कई घरों के ऊपर से गुजर रहा है. गुजर रहे तार के नीचे गांव के मो अकबर, मो अनवर, मो इकबाल, मो अख्तर, राजेश साह, विनोद पासवान, नरेश पासवान, गांगो पासवान, महेश्वर पासवान आदि लोगों के घर हैं. बहुत पहले लगा बिजली तार शॉट सर्किट की वजह से बार-बार टूटने से काफी जजर्र हो चुका है. इसके चलते यहां हादसे की समस्या बनी रहती है. समस्या के समाधान को लेकर सागी के मो अकबर समेत 104 लोगों द्वारा हस्ताक्षरित आवेदन 16 अक्तूबर, 2014 को ही डीएम के जनता दरबार में दिया गया था. आवेदन में स्थानीय सागी पंचायत के मुखिया नरेश पासवान, पंसस अशोक पासवान ने भी समस्या समाधान के लिए अनुशंसा की थी. आवेदन के आलोक में महीने भर के अंदर समस्या का समाधान करने का आश्वासन मिला था. बाबजूद, समस्या का निदान नहीं हुआ.
जजर्र तार के चलते सपरिवार दहशत में जी रहे सागी के मो अकबर का कहना है कि जब जान पर बन आयी तो अपने खरचे से तार बदलवाने व पोल शिफ्ट करवाने के लिए बिजली विभाग के एसडीओ व स्थानीय जेइ से बात की. विभागीय अधिकारियों ने मौका ए मुआयना भी किया, परंतु काम के एवज में विभागीय अधिकारियों ने मोटी रकम की मांग की. ज्यादा मोटा रकम देने से इनकार करने के चलते तार-पोल नहीं बदला गया. इसकी शिकायत डीएम को दिये गये आवेदन में की गयी थी.
मो सागी, पीड़ित व्यक्ति, सागी
इस तरह की कोई बात नहीं है. तार-पोल बदलने के एवज में मोटी रकम मांगे जाने का आरोप सरासर गलत है. बिजली विभाग उपभोक्ताओं की समस्याओं के प्रति गंभीर है. इसके लिए विभाग के पदाधिकारियों व कर्मियों के द्वारा तार-पोल का समय-समय पर निरीक्षण भी किया जाता है.
चंदन कुमार, कनीय अभियंता, बिजली विभाग
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement