28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

फर्जी बेलर गिरोह का पुलिस ने किया परदाफाश

बेगूसराय (नगर) : पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार ने अपने कार्यालय कक्ष में पत्रकार सम्मेलन में बताया कि कुछ दिनों से ऐसी सूचना मिल रही थी कि नकली बेलर बन कर न्यायालय में अपराधकर्मियों का बेल (जमानत) करवाया जा रहा है. इसी के आधार पर पुलिस की एक टीम गठित की गयी. टीम का नेतृत्व सदर […]

बेगूसराय (नगर) : पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार ने अपने कार्यालय कक्ष में पत्रकार सम्मेलन में बताया कि कुछ दिनों से ऐसी सूचना मिल रही थी कि नकली बेलर बन कर न्यायालय में अपराधकर्मियों का बेल (जमानत) करवाया जा रहा है. इसी के आधार पर पुलिस की एक टीम गठित की गयी. टीम का नेतृत्व सदर डीएसपी राज किशोर सिंह कर रहे थे.
इसमें नगर थानाध्यक्ष मोहम्मद इसलाम सहित लगभग एक दर्जन थानाध्यक्ष शामिल थे. इसी क्रम में की गयी छापेमारी में 11 पुरुष एवं एक महिला फर्जी बेलर फर्जी राजस्व रसीद, नकली परिचय पत्र के साथ गिरफ्तार किये गये. गिरफ्तार अभियुक्तों ने बताया कि 150-200 रुपये लेकर सरगना रजनीश कुमार, भवानी देवी, बच्ची देवी व हाकिम सिंह के कहने पर हमलोग जमानतदार बनते थे. पुलिस छापेमारी में पकड़े गये लोगों के घर से नकली मुहर व कागजात भी बरामद किये गये हैं. इस संबंध में नगर थाने में अभियुक्तों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गयी है. एसपी ने बताया कि न्यायालय से अनुरोध किया किया जायेगा कि इनके जमानत को रद्द किया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें