24.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सुविधाओं से वंचित हैं छात्र-छात्राएं

हाल गढपुरा आदर्श मध्य विद्यालय कागढपुरा. प्रखंड मुख्यालय स्थित आदर्श मध्य विद्यालय, गढ़पुरा को आदर्श विद्यालय का दर्जा तो प्राप्त हो चुका है, लेकिन छात्र-छात्राओं को इसके अनुरूप मिलनेवाली सुविधाएं नहीं मिल रही हैं. जानकारी के अनुसार, इस विद्यालय की स्थापना सन 1937 ई में हुई. बेहतर पढ़ाई व छात्रों को बढ़ोतरी के अनुसार विद्यालय […]

हाल गढपुरा आदर्श मध्य विद्यालय कागढपुरा. प्रखंड मुख्यालय स्थित आदर्श मध्य विद्यालय, गढ़पुरा को आदर्श विद्यालय का दर्जा तो प्राप्त हो चुका है, लेकिन छात्र-छात्राओं को इसके अनुरूप मिलनेवाली सुविधाएं नहीं मिल रही हैं. जानकारी के अनुसार, इस विद्यालय की स्थापना सन 1937 ई में हुई. बेहतर पढ़ाई व छात्रों को बढ़ोतरी के अनुसार विद्यालय का विस्तार भी होते गया. विद्यालय की बेहतर व्यवस्था को देखते हुए आदर्श मध्य विद्यालय का दर्जा दिया गया. इसमें कुछ समय पहले बढ़ती छात्रों की उपस्थिति को देखते हुए दो मंजिला भवनवाले 16 कमरों का निर्माण कराया गया. विद्यालय में कुल छात्रों की संख्या करीब 15 सौ है. इसके लिए पर्याप्त वर्ग कक्ष है. इसमें बैठने के लिए करीब 500 छात्र-छात्रा के लिए ही बैच डेस्क उपलब्ध है. इतना ही नहीं इतने बच्चों के पीने के लिए पानी को लेकर विद्यालय परिसर में चार-चार चापाकल गाड़े गये हैं, लेकिन चालू स्थिति में सिर्फ एक ही है. ऐसी स्थिति में आदर्श विद्यालय के बच्चों में आदर्श बनने की कल्पना कैसे की जा सकती है, जिसके लिए क्षेत्र के अभिभावकों को चिंता सताये जा रही है. इस संबंध में विद्यालय की वस्तुस्थिति व छात्र-छात्राओं को हो रही असुविधा के बारे में प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी ब्रह्मदेव प्रसाद ने बताया कि विद्यालय प्रधान से जवाब देने को कहा गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें