Advertisement
कड़े मुकाबले में बेगूसराय विजयी
बेगूसराय (नगर) : प्रभात खबर टी ट्वेंटी चैंपियनशिप मैच के तहत सोमवार को जीडी कॉलेज के मैदान में बेगूसराय और सहरसा के बीच रोमांचक मुकाबला हुआ. इस कड़े मुकाबले में बेगूसराय की टीम सहरसा को 10 रनों से पराजित कर चैंपियनशिप के अगले राउंड में प्रवेश कर गयी. इससे पूर्व टॉस बेगूसराय की टीम के […]
बेगूसराय (नगर) : प्रभात खबर टी ट्वेंटी चैंपियनशिप मैच के तहत सोमवार को जीडी कॉलेज के मैदान में बेगूसराय और सहरसा के बीच रोमांचक मुकाबला हुआ. इस कड़े मुकाबले में बेगूसराय की टीम सहरसा को 10 रनों से पराजित कर चैंपियनशिप के अगले राउंड में प्रवेश कर गयी.
इससे पूर्व टॉस बेगूसराय की टीम के कप्तान प्रेमरंजन पाठक ने जीत कर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया. इस मौके पर बेगूसराय नगर निगम के महापौर संजय सिंह, समाजसेवी उपेंद्र प्रसाद सिंह, बेगूसराय जिला क्रिकेट संघ के अध्यक्ष राजीव कुमार, सचिव संजय सिंह, संयुक्त सचिव मृत्युंजय कुमार वीरेश ने संयुक्त रू प से खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर मैच का विधिवत शुभारंभ किया. इसके बाद बेगूसराय की टीम खेलते हुए 20 ओवर में 10 विकेट खोकर 140 रन बनायी. इसके बाद सहरसा की टीम 20 ओवरों में आठ विकेट खोकर 130 रन ही बना सकी.
इस मौके पर मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार तीन विकेट पानेवाले केशव बिट्ट को आगत अतिथियों के द्वारा दिया गया. बेगूसराय और सहरसा के बीच इस मैच को देखने के लिए सुबह से ही जीडी कॉलेज के प्रांगण में दर्शक जुटने लगे थे. दिन के 11 बजे तक शहर एवं आस-पास के क्षेत्रों से बड़ी संख्या में खेलप्रेमिकयों ने पहुंच कर इस मैच का लुत्फ उठाया. इस मैच को सफल बनाने में पियाजिओ शो रू म के प्रोपराइटर राजू कुमार, दून पब्लिक स्कूल के निदेशक राजीव कुमार, टाइटन शो रू म के प्रोपराइटर शंभु कुमार, टार्गेट क्लासेज के निदेशक अमित कुमार, संत पॉल सीनियर सेकेंडरी स्कूल के निदेशक अमिताभ कुमार मुन्ना का सराहनीय योगदान रहा.
इस मौके पर उपस्थित पियाजिओ शो रू म के प्रोपराइटर राजू कुमार ने कहा कि प्रभात खबर सिर्फ खबर परोसने का ही काम नहीं करता है, वरन खेल जगत में भी युवा खिलाड़ियों को आगे बढ़ने का मौका प्रदान करता है. यह सराहनीय कदम है. इस मौके पर दून पब्लिक स्कूल के निदेशक राजीव कुमार ने प्रभात खबर को इस तरह के कार्यक्रम कराने के लिए सराहना करते हुए कहा कि प्रभात खबर तेजी से समाज में हर क्षेत्र में अपना स्थान बना रहा है. यह काफी सराहनीय है. इस मौके पर आगत अतिथियों का स्वागत प्रभात खबर के स्थानीय ब्यूरो चीफ गुणानंद मिश्र ने किया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement