17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

वर्षा से फसल क्षति की मांग रखी

किसान संघर्ष समिति ने प्रखंड मुख्यालय पर दिया धरनातस्वीर-धरना देते किसान तस्वीर-6नावकोठी. प्रखंड मुख्यालय के प्रांगण में किसान संघर्ष समिति मंडल, नावकोठी द्वारा एक दिवसीय धरना दिया गया. इसकी अध्यक्षता उपेंद्र प्रसाद सिंह पहलवान ने की. इसका संचालन जिला लोजपा अध्यक्ष घनश्याम कुमार ने किया. प्रखंड युवा भाजपा उपाध्यक्ष ओमप्रकाश ने 17 फरवरी को हुई […]

किसान संघर्ष समिति ने प्रखंड मुख्यालय पर दिया धरनातस्वीर-धरना देते किसान तस्वीर-6नावकोठी. प्रखंड मुख्यालय के प्रांगण में किसान संघर्ष समिति मंडल, नावकोठी द्वारा एक दिवसीय धरना दिया गया. इसकी अध्यक्षता उपेंद्र प्रसाद सिंह पहलवान ने की. इसका संचालन जिला लोजपा अध्यक्ष घनश्याम कुमार ने किया. प्रखंड युवा भाजपा उपाध्यक्ष ओमप्रकाश ने 17 फरवरी को हुई भारी वर्षा और ओलावृष्टि से हुई फसल क्षति का मुआयना कर मुआवजे की मांग रखी. घनश्याम कुमार ने कहा कि नील बकरी ने सैकड़ों महिलाओं को घायल कर दिया. अभी तक पांच लोगों की मौत भी हो चुकी है. यह नील बकरी आज प्रखंड के लिए प्रलय का पर्याय बनी हुई है.नील बकरी और जंगली सूअरों के द्वारा प्रतिदिन फसलों का भी नुकसान किया जा रहा है. इस प्रयलंकारी जानवर से निजात मिल सके. प्रखंड युवा भाजपा के महामंत्री पंकज कुमार सहनी ने कहा कि किसानों का केसीसी माफ हो जाना चाहिए.चित्तरंजन सिंह ने कहा यदि मांगे पूरी नहीं होता है तो 15 दिनों के बाद अनुमंडल स्तर पर प्रदर्शन किया जायेगा.रणवीर कुमार ने डीजल अनुदान वितरण पर बल दिया.बीस सूत्री अध्यक्ष केशरी नंदन मिश्र ने कहा कि आज प्रकृति और अफसर दोनों मिल कर किसानों का शोषण कर रहे है.इस अवसर पर गोपाल कुमार,गंगा राम महतो, दिलीप सिंह, सुखदेव राम,अनिल सिंह ने भी अपनी बातों को रखा.इस अवसर पर सैकड़ों पुरुष-महिलाएं उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें