बेगूसराय (नगर) : नगर निगम के सभागार में बोर्ड की बैठक महापौर संजय सिंह की अध्यक्षता में हुई. पार्षदों ने अपने–अपने क्षेत्र की समस्याओं को लेकर जोरदार बहस की. मेयर ने कहा कि नगर निगम के पांच वार्ड बाढ़ की चपेट में आ गये हैं.
सव्रेक्षण करने के बाद वहां महसूस किया गया कि अगर जल स्तर में इसी तरह से वृद्धि जारी रहा, तो अगले कुछ दिनों में वहां राहत चलाने की नौबत आ जायेगी. इस पर बोर्ड ने बाढ़ग्रस्त क्षेत्रों में राहत चलाने पर मुहर लगायी.
विभिन्न वार्डो में कचरे के उठाव के लिए प्रत्येक घर से 30 रुपये लेने का प्रस्ताव बोर्ड के समक्ष आया. इस पर कई सदस्यों ने आपत्ति प्रकट की. मेयर ने कहा कि व्यावसायिक लोगों से इस तरह का शुल्क लिया जाय एवं अन्य लोगों को इससे मुक्त रखा जाय. इस पर बोर्ड के सदस्यों ने अपनी सहमति जतायी.
बैठक में बेगूसराय नगर निगम द्वारा अपना ऑटो सर्विस चलाने का भी निर्णय लिया गया. बैठक में सीवरेज की लचर व्यवस्था को लेकर निगम पार्षद अनिता राय समेत अन्य पार्षदों ने सवाल उठाये. इस मामले को गंभीरता से लेते हुए महापौर संजय सिंह ने कहा कि सीवरेज की समस्या सचमुच जटिल है.
सीवरेज का कार्य करा रही हुडको से भी बात की गयी है और इस संबंध में जिलाधिकारी से भी बात की गयी है. जब तक सीवरेज के तहत आनेवाली सभी समस्याओं का समाधान नहीं किया जाता है तब तक के लिए सीवरेज के कार्य को रोक दिया गया है. मेयर ने कहा कि जल्द ही इस समस्या का निदान कर लिया जायेगा.
बैठक में नगर आयुक्त मो मुस्लिम, सिटी प्रबंधक अमित कुमार, निगम पार्षद परमानंद सिंह, रामविलास सिंह, ललन दास, राजीव कुमार, मंजू गुप्ता, अनिता राय, रिंकी देवी, बबिता देवी, दासो पासवान, पूजा देवी, उदय कुमार सिंह समेत अन्य पार्षद उपस्थित थे.